बिजनेस

Lenskart Share Price: Lenskart निवेशकों को लगा झटका, 402 वाला स्टॉक 395 पर हुआ लिस्ट..

Lenskart  Share Price: मॉडर्न आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के शेयर आज सेकेंड्री मार्केट में लिस्ट हो गए हैं। इन्होंने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 395 रुपये लिस्टिंग दी, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 390 पर शुरुआत किए। वहीं, इसका इश्यू प्राइस 402 रुपये प्रति शेयर था। ग्रे मार्केट में यह 2 प्रतिशत से ज्यादा के प्रीमियम कारोबार कर रहा था, लेकिन डिस्कांउट में हुई है।

लेंसकार्ट सॉल्यूशन के आईपीओ को निवेशकों का भरपूर प्यार मिला था। इसे तीन की बिडिंग के दौरान कुल 28.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 7,278 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए कुल 281 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बोली लगी, जबकि ऑफर में सिर्फ 9.97 करोड़ शेयर थे। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 40.35 गुना सब्सक्राइब किया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 18.23 गुना, जबकि रिटेल निवेशकों ने 7.54 गुना बोली लगाई।

 

दो हिस्सों में बंट था आईपीओ

बता दें कि कंपनी ने 382-402 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर बेचे, जिससे अपर प्राइस बैंड पर 69,700 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन बन रही थी। आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था, जबकि प्रमोटर्स और निवेशकों ने 12.75 करोड़ शेयरों की बिक्री की।

 

लिस्टिंग से पहले वैल्यूएशन पर उठे सवाल

लेकिन लिस्टिंग से पहले ही वैल्यूएशन पर सवाल उठ रहे थे। INVAsset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दासानी ने कहा था, ‘ये इंडस्ट्री अभी बिखरी हुई है और कीमतों के प्रति बेहद संवेदनशील है। आईपीओ ज्यादा सेंटिमेंट से चल रहा है, फंडामेंटल से नहीं। सब्सक्रिप्शन तो शानदार है, लेकिन लिस्टिंग गेन की उम्मीद रखने वाले निवेशकों को निराशा हाथ लग सकती है। उत्साह है, लेकिन रिस्क भी उतना ही।’

 

Read more Airtel VI Tariff Plan Hike: रिचार्ज करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें, 1 दिसंबर से महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज प्लान…

 

 

1 हफ्ते में तीसरे IPO ने दिया झटका

Lenskart  Share Priceमालूम हो कि इस हफ्ते निवेशकों को तीसरा झटका लगा है। लेंसकार्ट से पहले भी दो आईपीओ ने इश्यू प्राइस से कम पर लिस्टिंग दी। ऐसे में आईपीओ पर निवेशकों का भरोसा कम हो रहा है। इससे पहले, Studds Accessories का आईपीओ 7 नवंबर को को 3 प्रतिशत से ज्यादा के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था, जबकि Orkla India का आईपीओ 6 नवंबर लिस्ट हुआ और 2.88% डिस्काउंट पर बंद हुआ था। हालांकि, इसकी लिस्टिंग मामूली प्रीमियम पर हुई थी।

 

 

 

Related Articles

Back to top button