Latest Raigarh News: पुसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सी-सेक्शन (सिजेरियन) डिलीवरी की हुई शुरुआत
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी की पहल से स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहा विस्तार

Latest Raigarh News: रायगढ़, 1 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर में आज से सी-सेक्शन (सिजेरियन) डिलीवरी और शल्य चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत की गई। इस पहल से अब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सामान्य प्रसव के साथ-साथ जटिल सिजेरियन ऑपरेशन (सी-सेक्शन) की सुविधा भी स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी।

Read More: UPI : क्या आज से UPI ट्रांजैक्शन पर लगने वाला है चार्ज? RBI गवर्नर का बड़ा बयान…
राज्य सरकार का उद्देश्य हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से लोगों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि इससे समय और धन की बचत भी होगी। पुसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस नई स्वास्थ्य सेवा का उद्घाटन कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत की देखरेख में हुआ। इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा पटेल, डॉ. रजनी नायक और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. दिनेश नायक की टीम ने ग्राम सूपा की गर्भवती श्रीमती तिलोत्तमा भारद्वाज का सफल सी-सेक्शन प्रसव किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने बताया कि अब पुसौर विकासखंड की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल या अन्य निजी संस्थानों तक नहीं जाना पड़ेगा। इस सुविधा के मिलने से महिलाएं समय पर उपचार प्राप्त कर सकेंगी, जिससे उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य में सुधार होगा।

Latest Raigarh News: इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. सुमित शैलेन्द्र मंडल, डॉ. केनन डेनियल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद नायक, आरएमसी, कंसल्टेंट डॉ. राजेश मिश्रा, बीपीएम श्री नवीन शर्मा, श्रीमती उमा महंत और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



