Landslide in Himachal: भारी बारिश से आपातकाल जैसे हालात,भूस्खलन से 38मार्ग अवरुद्ध.. इतने बिजली सेवा भी हुए ठप

Landslide in Himachal: हिमांचल प्रदेश/ सराज विधानसभा क्षेत्र में कल रविवार रात से लगातार जमकर मूसलाधार बारिश ने समूचे क्षेत्र को आपातकाल जैसी स्थिति में धकेल दिया है। ऐसे स्तिथि में चैलचौक-जंजैहली मार्ग पर भारी भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से सैकड़ों लोग फंसे रहे। जिसके पश्चात आज यानि सोमवार सुबह तक 38 सड़कें पूरी तरह बंद रहीं, जबकि लगभग 98 ट्रांसफार्मर ठप हो जाने से आधा सराज अंधेरे में डूबा रहा।
सड़कें बंद, मशीनें नदारद
90 से अधिक ट्रांसफर भी ठप
एसडीओ हरीश कुमार के अनुसार जंजैहली उपमंडल में कुल 240 ट्रांसफार्मर हैं, जिनमें से 98 पूरी तरह से बंद रहे। कई गांवों में 48 घंटे से बिजली नहीं है। इससे पेयजल आपूर्ति व मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित हो गया है। तहसीलदार रजत सेठी ने लाेक निर्माण विभाग को सड़कोंं को युद्धस्तर पर बहाल करने के निर्देश दिए हैं
Landslide in Himachal जंजैहली पीडब्ल्यूडी मंडल के अंतर्गत लगभग 350 सड़कें आती हैं, जिनमें से 56 मुख्य मार्ग हैं। लेकिन इस समय पूरे मंडल में सिर्फ छह जेसीबी मशीनें तैनात हैं। वह भी पर्याप्त ईंधन और कर्मचारियों की कमी के चलते सुचारू रूप से कार्य नहीं कर पा रहीं। रविवार रात लंबाथाच-कल्हणी सड़क मार्ग बंद हो गया, जिसे खोलने के लिए स्थानीय लोगों ने सुबह 7 बजे संपर्क किया, लेकिन मशीनें दोपहर एक बजे पहुंचीं।