Ladli Behna Yojana Kist: लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी…

Ladli Behna Yojana Kist मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल, बुधवार दोपहर मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा पहुंचे। यहां सीएम ने एक क्लिक से 1.27 करोड़ महिलाओं लाड़ली बहनों के खातों में 1587ण्5 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। सीएम यादव ने 1120 जोड़ों को आर्शीवाद दिया
पैसा बिगाड़ देता है हमारा भाई
मोहन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक विवाह-निकाह सम्मेलन में शामिल हुए। इससे पहले कार्यक्रम में सीएम का मंडला के पारंपरिक शैला नृत्य से स्वागत किया गया। CM ने जनता पर फूलों की बारिश की। यहां से सीधे वें मंच पर पहुंचे, जहां सीएम यादव को साफा बांधा गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारा भाई पैसा बिगाड़ देता है। बहनें कभी पैसा बिगाड़ नहीं सकती हैं। इसलिए सभी बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर की गई है। जिसका पक्का मकान नहीं है। उसका सर्वे कराया जा रहा है। उन परिवारों को पक्का आवास दिया जाएगा।
पैदल ही सम्मेलन में पहुंचे दूल्हें
सीएम मोहन यादव के आगमन से पहले जिलेभर के 1120 दूल्हे बारातियो के साथ सम्मेलन में पहुंचे। दूल्हा-दुल्हन सज-संवकर पैदल ही सम्मेलन तक आए। सम्मेलन की वजह से पूरा पंडाल खचाखच भरा रहा। दूर तक बाराती और कार्यकर्ता बैठे नजर आए।
सम्मेलन में दूल्हे पैदल पहुंचे।
लाड़ली बहनों को 6 दिन देरी से मिली 23वीं किस्त
प्रति माह लाड़ली बहनों को 10 तारीख तक किस्त जारी की जाती रही है, लेकिन इस बार किस्त को लेकर असमंजस की स्थिति थी। जिसको लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद आज सीएम मोहन यादव ने 23वीं किस्त जारी करने का एलान किया। अब तक लाड़ली बहनाओं को 33 हजार करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। योजना के तहत प्रत्येक बहनों के खातों में 1250-1250 रुपए की राशि मिले।
हल्दी-संगीत में झूमे मंत्री, कलेक्टर
मंगलवार शाम से टिकरवारा में विवाह की रस्म अदा की जा रही है। जिसके तहत शाम को हल्दी और संगीत का कार्यक्रम हुआ। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व मंडला विधायक संपतिया उइके परंपरागत शैली में खूब थिरके। कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम भी झूमते नजर आए।
ये राशि भी जारी की
Ladli Behna Yojana Kist– 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए ट्रांसफर की।
– 25 लाख बहनाओं को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपए जारी की।
– 66 से ज्यादा 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास काम का लोकार्पण और शिलान्यास किया



