धर्म

Kumbh Mela Special Train: छत्तीसगढ़ से कुंभ के लिए शुरू हुईं स्पेशल ट्रेनें, जानें कब-कब चलेगी ये ट्रेनें?

Kumbh Mela Special Trainरेल यात्रियों की सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुंभ मेला 2025 के अवसर पर स्पेशल ट्रेन 08767/08768 (दुर्ग-टुंडला-दुर्ग) कुंभ मेला स्पेशल चलाई जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से 16 फरवरी 2025 (रविवार) को रवाना होगी तथा टुंडला से 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) को वापस आएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 08863/08864 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टूंडला-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है।

 

08767 (दुर्ग-टुंडला) कुंभ स्पेशल ट्रेन शेड्यूल

प्रस्थान: दुर्ग से 16 फरवरी 2025 को सुबह 10:40 बजे

रायपुर (11:20 आगमन, 11:40 प्रस्थान)

भाटापारा (12:10 आगमन, 12:12 प्रस्थान)

उसलापुर (13:20 आगमन, 13:30 प्रस्थान)

पेंड्रा रोड (14:48 आगमन, 14:50 प्रस्थान)

अनूपपुर (15:30 आगमन, 15:35 प्रस्थान)

शहडोल (16:19 आगमन, 16:24 प्रस्थान)

उमरिया (17:22 आगमन, 17:24 प्रस्थान)

कटनी (19:35 आगमन, 19:45 प्रस्थान)

प्रयागराज (02:05 आगमन, 02:10 प्रस्थान)

टुंडला (09:30 आगमन)

08768 (टुंडला-दुर्ग) कुंभ मेला टोड स्पेशल ट्रेन शेड्यूल

08768 (टुंडला-दुर्ग) कुंभ मेला टोड स्पेशल ट्रेन शेड्यूल

 

प्रस्थान: टुंडला से 17 फरवरी 2025 को दोपहर 11:30 बजे

प्रयागराज (18:50 आगमन, 18:55 प्रस्थान)

कटनी (02:05 आगमन, 02:15 प्रस्थान)

उमरिया (03:25 आगमन, 03:27 प्रस्थान)

शहडोल (04:30 आगमन, 04:32 प्रस्थान)

अनूपपुर (05:10 आगमन, 05:15 प्रस्थान)

पेंड्रा रोड (05:55 आगमन, 06:00 प्रस्थान)

उसलापुर (10:00 आगमन, 10:10 प्रस्थान)

भाटापारा (10:52 आगमन, 10:54 प्रस्थान)

रायपुर (11:40 आगमन, 11:45 प्रस्थान)

दुर्ग (12:40 आगमन)

Kumbh Mela Special Trainयात्रीगण कृपया ध्यान दें कि, इस स्पेशल ट्रेन में 16 एलएचबी कोच होंगे, जिनमें स्लीपर, एसी और जनरल कोच शामिल होंगे

Related Articles

Back to top button