Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
कोरबा

Korba News: नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की खैर नहीं 200 से अधिक वाहनों पर की गई कार्यवाही, कोरबा पुलिस ने एक बार फिर किया

Korba News: पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी स्वयं देर रात निकल कर कार्यवाहियां करवा रहे हैं। निर्देश के पालन में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। कल दिनांक 27 नवंबर 2022 को रात्रि 8:00 बजे से 1:00 बजे तक वाहन चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया,  जिसमें जिले के समस्त थाना, चौकी क्षेत्रों में वाहन चालकों की जांच की गई , इस दौरान करीब 200 वाहनों के विरुद्ध  मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई । शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 114 वाहन को जप्त कर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। लोग सड़क पर वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने और दुर्घटना कारित करने वाले गाड़ियों की वजह से परेशान हैं, इसलिए ऐसे 15 वाहनों के विरुद्ध धारा 283 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है ।

Related Articles

Back to top button