Kangana Ranaut : मुश्किलों में फंसी कंगना की ‘इमरजेंसी’, बीजेपी नेता ने एक्ट्रेस को भेजा लीगल नोटिस
Kangana Ranaut जबलपुर। बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की विवादों में फंसी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर कई नेता आवाज उठा रहे हैं। कुछ सिखों ने इस मूवी पर आपत्ति जताते हुए इसका स्क्रीनिंग सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग उठाई है। तो वहीं इंमरजेंसी फिल्म को रोकने की नजर एमपी में भी साफ नजर आ रही है। BJP नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने कंगना रनौत को लीगल नोटिस भेजा है।
बता दें कि BJP नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने सिक्खों के अपमान पर ये नोटिस भेजा है। पूर्व मंत्री और BJP के पूर्व विधायक हरेन्द्र जीत सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत कुरीतियां करती आईं हैं। कंगना इमरजेंसी फ़िल्म से देश मे विद्रोह भड़काना चाहती हैं। वैसे ही देश के हालात ठीक नहीं और ना बिगाड़ें। एक सांसद होने की गरिमा बनाएं।
Kangana Ranaut बीजेपी नेता ने पीएम मोदी से मांग की है कि इमरजेंसी फ़िल्म की रिलीज़ तत्काल रोकी जाए। पूरे देश का सिक्ख समाज आक्रोशित है। पूरा सिक्ख समाज इमरजेंसी फ़िल्म का बहिष्कार कर रहा है। बता दें कि विपक्ष भी लगातार इंमरजेंसी फिल्म पर सवाल उठा रहा है।