"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Kale Jamun Ki Kheti: औषधीय गुणों से भरपूर होता है ये फल,जाने इसे उगाने का तरीका
कृषि समाचार

Kale Jamun Ki Kheti: औषधीय गुणों से भरपूर होता है ये फल,जाने इसे उगाने का तरीका

Kale Jamun Ki Kheti: औषधीय गुणों से भरपूर होता है ये फल,जाने इसे उगाने का तरीका आइये आज हम आपको बताते है आइये आज हम आपको बताते है जामुन की खेती किस प्रकार करनी चाहिए इसका नया तरीका तो बने रहिये अंत तक-

Kale Jamun Ki Kheti: औषधीय गुणों से भरपूर होता है ये फल,जाने इसे उगाने का तरीका

Read Also: मार्केट के सभी फोल्डेबल फ़ोन को टक्कर देने आया Motorola Razr 50 Ultra जिसका कैमरा खीचेगा खचाखच फोटुए

ये रहा तरीका

अच्छा मुनाफा जामुन की मांग साल भर रहती है और इसकी खेती से अच्छी कमाई हो सकती है. एक बार पौधा लगाने के बाद 50-60 साल तक फल मिलते रहते हैं.कम मेहनत,ज्यादा फायदा जामुन की खेती आसान है. इसकी खास बात ये है कि जुलाई-अगस्त में लगाए गए पौधों को ज्यादा सिंचाई की जरुरत नहीं होती है.औषधीय गुणों से भरपूर जामुन का फल जामुन की लकड़ी और बीज, तीनों ही चीजें औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं.इसका सेवन डायबिटीज,एनीमिया और पेट से जुड़ी बीमारियों के साथ-साथ दांतों के लिए भी फायदेमंद होता है.

Kale Jamun Ki Kheti: औषधीय गुणों से भरपूर होता है ये फल,जाने इसे उगाने का तरीका

जामुन की खेती के लिए सबसे पहले खेत की अच्छी तरह से तैयारी करें. मिट्टी को गलाकर बना लें. फिर गड्ढे खोदकर उनमें जैविक खाद के साथ पौधे लगाएं. जामुन के पौधे लगाने का आदर्श समय जून से अगस्त का महीना होता है. इस दौरान बारिश होने से सिंचाई की ज्यादा जरुरत नहीं पड़ती. जामुन के पौधों की समय-समय पर देखभाल करें. कुछ सालों में पेड़ फल देने लगेंगे और आप उनकी अच्छी कमाई कर सकते हैं!

Related Articles

Back to top button