देश

Job Fair Latest Update: 71000 युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, PM Modi सौंपेंगे नियुक्ति पत्र…

Job Fair Latest Update: Job fair will be organized at 45 places tomorrow

Job Fair Latest Update प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री इस अवसर पर युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्‍वपूर्ण कदम है। पीएमओ ने कहा, ‘यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।’ यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं वित्तीय सेवा शामिल हैं।

रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

 

रोजगार मेला किस उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है?

रोजगार मेला का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी का अवसर प्रदान करना है।

 

रोजगार मेला कब से शुरू हुआ था?

रोजगार मेला की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी।

 

किस तरह के मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी?

नियुक्तियां गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय और वित्तीय सेवा जैसे विभिन्न मंत्रालयों में दी जाएंगी।

 

Read more CG Weather News: छत्तीसगढ़ में तापमान में बढ़ोतरी, इन स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना..

 

 

रोजगार मेला कितने स्थानों पर आयोजित किया जाएगा?

Job Fair Latest Updateयह रोजगार मेला देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा

Related Articles

Back to top button