Jio Sound Pay Feature: JIO भारत पर लॉन्च की ये नया सर्विस, फोन पर फ्री में मिलेगा UPI पेमेंट अलर्ट..

Jio Sound Pay Feature: JIO ने PhonePe और Paytm जैसी बड़ी पेमेंट कंपनियों को मात देने का पलान बनाया है। टैलिकॉम कंपनी रिलायंस JIO ने अपने बजट फोन JIO Bharat पर एक नई फ्री सर्विस शुरू की है। यह सर्विस JIO Bharat फोन डिवाइस का उपयोग करने वाले लाखों ग्राहकों को बचत करने का अच्छा मौका दे रहा है।
रिलायंस जियो ने शुक्रवार 24 जनवरी को JIO Bharat डिवाइसों पर ‘Jio Sound Pay’ सेवा शुरू की। इस नई सुविधा से अब छोटे दुकानदारों को हर एक यूपीआई पेमेंट होने पर एक साउंड मैसेज सुनाई देगा। इस सर्विस के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं देना होगा।
PhonePe, Paytm का क्या होगा?
JIO Bharat डिवाइस पर यह सेवा शुरू करके मुकेश अंबानी ने PhonePe और Paytm जैसी कंपनियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। फिहलाल, ये कंपनियां पेमेंट सर्विस देने में मार्केट में लीड कर रहा हैऔर इनके साउंड बॉक्स पब्लिक के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन अपने साउंड बॉक्स का उपयोग करने के लिए दुकानदारों को लगभग 125 रुपये प्रति माह का भुगतान करना पड़ता है।पेमेंट की पुष्टि कई भाषाओं में होगी
JIO Bharat डिवाइसों पर उपलब्ध जियो साउंड पे सेवा कई भाषाओं में उपलब्ध होगी। ऐसा करने पर ग्राहकों को तत्काल भुगतान की पुष्टि प्राप्त हो जाएगी। रिलायंस जियो ने इस मुफ्त सेवा की घोषणा ऐसे समय की है जब लगातार 4 महीनों से उसके ग्राहकों की संख्या में गिरावट आ रही।
Jio Sound Pay Featureएयरटेल और रिलायंस जियो के ये दोनों प्रीपेड प्लान यूजर्स को एक जैसा डेटा और वैलिडिटी ऑफर करते हैं, लेकिन कीमत में अभी भी अंतर है। जानें कौन सा रिचार्ज प्लान ज्यादा फायदे दे रहा है और कौन सा प्लान खरीदना फायदेमंद