बिजनेस

Jet Fuel Price Hiked: हवाई यात्रियों को मिला झटका, ईंधन महंगा होने से बढ़ेंगे फ्लाइट टिकटों के दाम…

Jet Fuel Price Hiked: आज साल 2025-26 का बजट पेश होने से पहले एयरलाइंस को बड़ा झटका लगा है। इससे हवाई यात्रियों की जेब पर भी असर पड़ेगा। क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं। ATF कीमतों में करीब 5078.25 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में आज एक फरवरी 2025 से हवाई ईंधन दिल्ली में 95533.72 रुपये, कोलकाता में 97961.61 रुपये, मुंबई में 89318.90 रुपये और चेन्नई में 98940.19 रुपये में मिलेगा।

 

बता दें कि हवाई ईंधन महंगा होने से एयरलाइंस का खर्चा बढ़ेगा। एयरलाइंस इस खर्च को पूरा करने के लिए टिकटों के रेट बढ़ाएंगी। इससे हवाई सफर महंगा होगा और लोगों की जेब पर असर पड़ेगा। इससे पहले जनवरी 2025 में ATF कीमतों में 1401.37 रुपये प्रति किलो लीटर की कटौती हुई थी। दिसंबर 2023 में 1318.12 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी हुई थी और नवंबर 2023 में भी 2941.5 रुपये प्रति किलो लीटर दाम बढ़े थे। साल 2025 में पहले महीने दाम घटाे और दूसरे महीने बढ़े हैं।

फ्लाइट टिकट किराये में 50% की कटौती

Jet Fuel Price Hikedबता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने महाकुंभ के लिए हवाई टिकटों के रेट घटा दिए हैं। करीब 50 प्रतिशत कटौती की गई है। नई घोषणा लागू हो चुकी है। 23 जनवरी को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस के साथ एक बैठक की थी, जिसमें टिकट रेट घटाने का फैसला लिया गया था। इससे पहले DGCA ने महाकुंभ के लिए बढ़ती मांग का देखते हुए 81 फ्लाइटों को मंजूरी दी थी। ऐसे में आजकल प्रयागराज के लिए 132 फ्लाइट हो गई हैं। हालांकि इन एक्स्ट्रा फ्लाइटों के कारण टिकटों के किराये में भी भारी इजाफा हुआ। खासकर दिल्ली-प्रयागराज रूट पर हवाई किराया 21 गुना बढ़ गया था, लेकिन मंत्रालय ने किराये में 50 फीसदी की कटौती करके महाकुंभ श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है।

Related Articles

Back to top button