देश

Jammu-Kashmir Encounter; जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर…

Jammu-Kashmir Encounter भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद सेना का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां स्थित शुकरू केलर इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। बता दें कि इलाके में आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी, इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ने घेराबंदी की और संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। एनकाउंटर की जानकारी देते हुए सेना ने बताया कि मारे गए तीन आतंकियों में से 2 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के आतंकी शाहिद कुट्टे और अदनान शफी हैं। शाहिद कुट्टे कश्मीर में टीआरएफ का ऑपरेशनल कमांडर था। वहीं फिलहाल तीसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।

 

 

गौरतलब है कि पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। जिसके बाद एयरफोर्स ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंक के 9 अड्डों पर मिसाइल हमला किया था। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

 

फिलहाल सेना जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में पहलगाम हमले के 3 आतंकियों की तलाश में जुटी है। इसके लेकर आज सेना ने आतंकियों के पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर चस्पा कर दिए हैं। वहीं जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है।

 

 

 

ये भी पढ़ेंः CG Top News: छत्तीसगढ़ दौरे पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, 3 लाख से ज्यादा PM आवास को दी मंजूरी…

 

 

Jammu-Kashmir Encounterजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी जबकि 17 पर्यटक घायल हुए थे। भारत ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके तहत एयरफोर्स ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंक के 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button