देश

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu & Kashmir:    जम्मू कश्मीर चुनाव के बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली एक बड़ी कामयाबी. कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सेना ने घाटी में ऑपरेशन गुगलधार चलाया है। जिसमें आतंकियों के पास भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं।  फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना अन्य आतंकियों की तलाश कर रही है।

Read more:Oxidised Jewellery Set: गरबा के लिए आ गया है महिलाओ के लिए ज्वेलरी सेट,देखे शानदार डिजाइन

रहस्यमयी तरीके से छान – बिन

आतंकियों के एनकाउंटर की जानकारी देते हुए सेना ने बताया कि सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन गुगलधार के तहत 2 आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता चला था। ऐसे में जब सेना के जवान वहां पहुंचे, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ घंटे चली मुठभेड़ के बाद सेना की जवाबी फायरिंग में 2 आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए।

Jammu & Kashmir

 **…भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया..**

आर्मी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर 2024 खुफिया रिपोर्ट में आंतकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। ऐसे में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया। कुपवाड़ा के गुगलधार में यह ऑपरेशन चल रहा था। सेना पहले से चौकन्नी थी। संदिग्ध गतिविधियों का आभास होने पर सेना ने एक्शन लिया। कुछ देर तक चली मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। तभी से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना अन्य आतंकियों की तलाश कर रही है।

Read more:200 फीट गहरी खाईं में जा गिरी बारातियों से भरी जीप, लोगो में मंची चीख – पुखार….जाने पूरी घटना

Jammu & Kashmir

पाकिस्तान आतंकी कुपवाड़ा में छिपे और हो गए ढेर 

खुफिया सूत्रों के अनुसार आतंकी भारत-पाकिस्तान सीमा पार करके अवैध रूप से जम्मू कश्मीर में दाखिल हुए थे। यह आतंकी कुपवाड़ा में छिपे हुए थे। इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल एक्शन में आ गई और आतंकियों को ढेर कर दिया।

Related Articles

Back to top button