कृषि समाचार

Jackfruit Cultivation: किसानो को धन्नासेठ बना देंगी ये सब्जी की खेती,कम लागत में होंगी तगड़ी कमाई जाने करने का सही तरीका

किसानो को धन्नासेठ बना देंगी ये सब्जी की खेती

Jackfruit Cultivation: किसानो को धन्नासेठ बना देंगी ये सब्जी की खेती,कम लगत में होंगी तगड़ी कमाई जाने करने का सही तरीका किसान भाइयो के लिए खुस खबरि अगर वो ये सब्जी की खेती करते है तो उनको होंगे कम लगत में तगड़ा मुनाफा अगर आप भी कम लागत में तगड़ा मुनफा कमाना चाहते है तो आज हिओ कराये ये पारम्परिक खेती जिससे आपको होना काफी मुनाफा और आगे जानने के लिए बने रहे हमारे साथ अंत तक जानने कैसे करे कम लागत में खेती जानने के लिए बने रहे अंत तक

Jackfruit Cultivation: किसानो को धन्नासेठ बना देंगी ये सब्जी की खेती,कम लागत में होंगी तगड़ी कमाई जाने करने का सही तरीका

Also Read:फाडू इंजन क़्वालिटी के साथ Tata Sumo 2024 जल्द लेगी एंट्री देखे किलर फीचर्स

कटहल की खेती(Jackfruit Cultivation)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज हम बात कर रहे है कटहल की खेती के बारे में जिसकी मांग पुरे साल बनी रहती है। ऐसे में अगर आप भी व्यवसायिक खेती कर अच्छी कमाई करना चाहते है तो आपके लिए कटहल की खेती फायदे का सौदा साबित हो सकता है आइये जानते है कटहल की खेती के बारे में विस्तार से।

कटहल है सेहत के लिए फायदेमंद(Jackfruit is beneficial for health)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की की कटहल खाने में स्वाद से भरपूर होने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। क्योकि कटहल में प्रोटीन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, विटामिन सी, पोटेशियम एवं कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते है।

कटहल की उन्नत किस्में(Advanced varieties of jackfruit)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप कटहल की उन्नत किस्मो की खेती कर अच्छी पैदावार कर सकते है जिससे आपकी कमाई अधिक होंगी। आइये जानते है कटहल की उन्नत किस्मो के बारे में सिंगापुरी, रसदार, गुलाबी, बारमासी है इन किस्म की कटहल से अच्छी पैदावार की जा सकती है

Jackfruit Cultivation: किसानो को धन्नासेठ बना देंगी ये सब्जी की खेती,कम लागत में होंगी तगड़ी कमाई जाने करने का सही तरीका

ऐसे करे कटहल की उन्नत खेती(This is how to do advanced cultivation of jackfruit)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि आप इस सब्जी की खेती से उचित पैदावार करना चाहती है तो इसके लिए आपको खेती सही विधि से करनी चाहिए। जिससे की आपको अधिक उत्पादन होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको खेत में उपस्थित पुरानी फसलों के अवशेषों को हटाकर खेत की गहरी जुताई कर लेना है। इसके बाद खेत में कल्टीवेटर के माध्यम से 2 से 3 अच्छी गहरी तिरछी जुताई करना चाहिए। जुताई के बाद खेत में पाटा लगाकर उसे समतल बना ले। इसके पश्च्यात उसमे 8 से 10 फीट की दूरी छोड़ते हुए पंक्तियों में गड्ढे तैयार कर ले। और गड्ढे तैयार करते समय ध्यान रखे कि गड्ढे का आकार 1 मीटर चौड़ा और 1 मीटर गहरा हो। इसके बाद जब गड्ढे पूरी तरह से तैयार हो जाए तब आपको इन गड्ढे में पुरानी गोबर की खाद को उचित मात्रा में मिला देना चाहिए। उसके पश्च्यात इन गड्डे में पौधे की रोपाई कर देना चाहिए।

कटहल की खेती में कितनी लगेगी लागत(How much will be the cost of jackfruit cultivation)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक हेक्टेयर में लगभग 130 से 150 पौधे आसानी से लगा सकते है जिसमे लागत लगभग 70-80 हजार रूपए है।

कटहल की खेती में इतनी होगी कमाई(This much money will be earned in jackfruit farming)

अगर हम कटहल की खेती में कमाई की बात करे तो एक हेक्टेयर में लगभग 7-8 लाख रुपये तक की मोटी कमाई की जा सकता है।

Related Articles

Back to top button