टेक्नोलोजी

जबरदस्त कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo K11 का 5G स्मार्टफोन , कीमत और फीचर्स जान आप भी कहेंगे जबरदस्त

जबरदस्त कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo K11 का 5G स्मार्टफोन , कीमत और फीचर्स जान आप भी कहेंगे जबरदस्त

जबरदस्त कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo K11 का 5G स्मार्टफोन , कीमत और फीचर्स जान आप भी कहेंगे जबरदस्त : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो एक और नया फोन Oppo K11 5G को लॉन्च किया है, कंपनी का ये नया हैंडसेट ओप्पो K10 5G का अपग्रेड वर्जन है।

जबरदस्त कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo K11 का 5G स्मार्टफोन , कीमत और फीचर्स जान आप भी कहेंगे जबरदस्त

Oppo K11 डिस्प्ले :

ओप्पो K11 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो 1080×2412 पिक्सेल का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 2160 हर्ट्ज PWM हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग, 500 निट्स तक ब्राइटनेस, 10-बिट कलर, 394 ppi पिक्सेल डेंसिटी ​​प्रदान करता है।

Oppo K11 बैटरी & चार्जिंग :

Oppo K11 में 5,000mAh की बैटरी है, यह 100W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी तुलना में, वनप्लस नोर्ड सीई 3 5G 80W चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है। कंपनी के अनुसार, K11 बॉक्स के साथ मिलने वाले 100W चार्जर के जरिए मात्र 26 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।डुअल सिम स्‍लॉट के साथ आने वाली यह डिवाइस 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस भी ऑफर करती है।

Oppo K11 प्राइस :

OPPO K11 स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ CNY 1,799 (करीब 20,602 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।

Oppo K11 कलर  :

आपको बता दे की ओप्पो k11 स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमे पहला  ग्लेशियर ब्लू कलर हैऔर दूसरा मून शैडो ग्रे कलर दिया हुआ है। जो फ़ोन को एक ब्यूटी फुल  लुक देता है।

Related Articles

Back to top button