देश

Jabalpur Pataka Shop Fire: पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख…

Jabalpur Pataka Shop Fire: जबलपुर के कठौंदा इलाके में स्थित पटाखा बाजार में आग लग गई है। आग ने बाजार की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास जारी है। पटाखों की दुकानों में आग लगने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग के चलते दुकानों में रखे पटाखे फटने लगे, जिससे माहौल और भयावह हो गया। पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास शुरू कर दिया है।

PWD मंत्री मौके पर पहुंचे
Jabalpur Pataka Shop Fireकलेक्टर, एसपी और स्थानीय विधायक डॉ. अभिलाष पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। वहीं, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी कठौंदा पहुंचे। स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दुकान मालिकों और ग्राहकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता आग पर काबू पाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की है।

Related Articles

Back to top button