Jabalpur Double Murder: दिल दहला देने वाली घटना, संपत्ति के लिए छोटे भाई ने चाकू मारकर भाई-भाभी की सड़क पर की हत्या…

Jabalpur Double Murder: मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी। छोटे भाई ने दोनों पर चाकू से कई वार किए। जिससमें उनकी मौत हो गई। घटना घमापुर थाना क्षेत्र के बल्दी कोरी दफाई में शुक्रवार, 24 अक्टूबर दोपहर करीब 12 बजे की है।
सूचना पर पहुंची थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
जमीनी विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, बबलू चौधरी और उनके बड़े भाई संजय चौधरी में पैतृक मकान के बांटबारे को लेकर विवाद चल रहा था। मकान के पीछे उनके दादा रामलाल की जमीन भी है, जिस पर संजय ने मकान बना लिया था। बबलू का कहना था कि उसका भी उस जमीन पर हक है। इस कारण पिछले एक महीने से दोनों भाइयों के बीच झगड़े होते रहे। पड़ोसियों ने कई बार समझाइश दी, लेकिन विवाद सुलझा नहीं।
छोटे भाई ने घर में घुसकर चाकू से किया वार
घटना के दिन शुक्रवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच बबलू हाथ में चाकू लेकर संजय के घर पहुंचा और उसे गाली देते हुए बाहर बुलाया। जैसे ही संजय बाहर आया, बबलू ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद बबलू घर में घुसा और भाभी बविता पर भी कई वार कर दिए। इसके बाद वह चाकू लहराते हुए फरार हो गया। पड़ोसियो की मदद से दोंनो घायलों का अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Jabalpur Double Murderघमापुर थाना प्रभारी ने बताया कि संजय चौधरी नमकीन का व्यापार करते थे, जबकि बबलू मजदूरी करता है। मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही



