बिजनेस

Railway ticket booking news:-अब चुटक‍ियों में बुक होगा रेल ट‍िकट, IRCTC ने बताया यह नया तरीका; म‍िलेंगे कई फायदे

Irctc website news today नई द‍िल्‍ली : Indian Railways Train Ticket Booking : आजकल ट्रेन में यात्रा करने वाले अध‍िकतर लोग ट‍िकट बुक‍िंग के ल‍िए ऑनलाइन माध्‍यम का ही सहारा लेते हैं. इनमें से कुछ लोग IRCTC की वेबसाइट या एप के जर‍िये बुक‍िंग करते हैं तो कुछ एजेंट के माध्‍यम से बुक‍िंग करा लेते हैं. लेक‍िन कई बार तत्‍काल ट‍िकट कराने पर यहां से आपकी बुक‍िंग नहीं हो पाती.

आसान हो जाएगा ट‍िकट बुक करना
त्योहार या किसी इमरजेंसी के समय टिकट हासिल करने के लिए अक्सर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आपके साथ भी कभी ऐसी समस्‍या हुई है तो आईआरसीटीसी ने एक एप के बारे में जानकारी दी है. इस एप से ट‍िकट बुक करना पहले से कही आसान हो जाएगा.

 

Irctc website news today

रेल कनेक्ट ऐप के कई फायदे
रेल कनेक्ट ऐप के जरिए 3 स्‍टेप में टिकट बुक हो सकेगा. अच्छी बात यह है कि यह ऐप 24 घंटे सेवा में रहता है. इसके अलावा इस एप पर नोटिफिकेशन भी समय-समय पर मिलते रहते हैं, ज‍िससे आप अपडेट रहते हैं. आपको बता दें IRCTC एक महीने में केवल 6 टिकट बुक करने की सुविधा देता है. लेकिन आधार लिंक होने पर आप एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं.

Railway Ticket booking से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए RGH NEWS पर क्लिक करें

Related Articles

Back to top button