देश

IRCTC ने दी जानकारी:आज शाम 4 बजे के बाद अगले 24 घंटे तक नहीं बनेगा नया अकाउंट,ना ही बदल पाएंगे पासवर्ड

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप तकनीकी दिक्कतों के चलते सोमवार (9 दिसंबर) को करीब 1 घंटे बंद रहे। इस दौरान वेबसाइट पर डाउनटाइम मैसेज दिखाई दे रहा था।

इसमें लिखा था- ‘मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण ई-टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। बाद में कोशिश करें। कैंसिलेशन/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया कस्टमर सर्विस नंबर पर कॉल करें। 14646, 0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।

IRCTC ने दी जानकारी:आज शाम 4 बजे के बाद अगले 24 घंटे तक नहीं बनेगा नया अकाउंट,ना ही बदल पाएंगे पासवर्ड

हालांकि, अब वेबसाइट और ऐप काम कर रही है। वहीं, IRCTC ने बताया है कि आज शाम 4 बजे से कल यानी 10 दिसंबर को शाम 4 बजे तक IRCTC में नया रजिस्ट्रेशन, लॉग इन पासवर्ड में बदलाव और प्रोफाइल पासवर्ड को अपडेट नहीं कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button