IPL 2025 New Schedule: BCCI ने जारी किया IPL का नया शेड्यूल, 17 मई से फिर शुरू होगा IPL… यहां जानें पूरी डिटेल्स…

IPL 2025 New Schedule इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। BCCI ने आधिकारिक तौर पर IPL 2025 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट अब 17 मई से दोबारा शुरू होगा और पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बैंगलोर में खेला जाएगा। यह मैच विराट कोहली बनाम आंद्रे रसेल जैसे सितारों की टक्कर से भरपूर होगा, जिससे सीजन की दोबारा शुरुआत धमाकेदार होने वाली है।
सीज़न के बीच में रुकी थी लीग, भारत-पाक तनाव के कारण हुआ था स्थगन
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पिछले सप्ताह IPL 2025 को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। लेकिन शनिवार को सीज़फायर की घोषणा के बाद हालात सामान्य हुए, जिससे BCCI को लीग दोबारा शुरू करने का रास्ता साफ मिला।
BCCI ने एक बयान में कहा, “सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से गहन विचार-विमर्श के बाद IPL को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। हम देश की सेना के साहस और समर्पण को सलाम करते हैं जिनकी वजह से क्रिकेट दोबारा सुरक्षित रूप से लौट सका है।”
Read more India Pak War: PM मोदी के संबोधन के बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक, अखनूर में गोलीबारी की सूचना …
29 और 30 मई को क्वालिफायर और एलिमिनेटर, फाइनल 3 जून को
नए कार्यक्रम (IPL 2025 New Schedule) के मुताबिक, पहला क्वालिफायर 29 मई को और एलिमिनेटर 30 मई को होगा, जबकि क्वालिफायर 2, 1 जून को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला अब 3 जून को आयोजित किया जाएगा। हालांकि प्लेऑफ मैचों के वेन्यू की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।

6 शहरों में होंगे बचे हुए मुकाबले, दो डबल हेडर भी शामिल
IPL 2025 New Scheduleबचे हुए 17 लीग मैच छह शहरों में आयोजित होंगे: लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद और जयपुर। पहला डबल हेडर 18 मई को होगा, जहां दोपहर में राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स और शाम को दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा। अंतिम लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और RCB के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा