देश

International Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर भेजें दोस्तों को ये शुभकामना संदेश, गहरी होगी दोस्ती

International Friendship Day 2022: हर साल 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के तौर पर मना जाता है। ये दिन दोस्तों के लिए खास होता है। परिवार से अलग आपके अपने, जो आपके विश्वासपात्र होते हैं, जिनके साथ आप अपने सुख दुख बांटते हैं, दोस्त होता है। दोस्त आपके जीवन का वह सदस्य है, जो आपकी खुशी में खुश होता है। सदैव आपका भला चाहता है। जरूरी नहीं कि दोस्त हमेशा साथ ही हों। दूर बैठे लोग भी आपके दोस्त हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत दुनियाभर के देशों के बीच मैत्री संबंध को बढ़ावा देने के लिए की गई। ऐसे में अगर आपका दोस्त साथ हो या फिर आपकी दोस्ती लॉन्ग डिस्टेंस हो तो भी इस मित्रता दिवस पर उन्हें  शुभकामनाएं देकर महसूस कराएं कि आपके जीवन में वह कितने खास हैं। अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामना संदेश।

1.दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
 

2.बेवजह है तभी तो दोस्ती है
यार वजह होती तो व्यापार होता।

3.एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

4.यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

5.दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।

6.दोस्ती में ना कोई वार

ना कोई दिन होता है

ये तो एहसास है

जिसमें बस यार होता है

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022

 

7.एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ

कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे

Related Articles

Back to top button