बिजनेस

Insurance: 1 मार्च से इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट को लेकर हो रहा बड़ा बदलाव…

Insuranceबीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को “बीमा-ASBA” नामक एक नई सुविधा शुरू करने के लिए कहा है. इस सुविधा के तहत, बीमाधारक (पॉलिसी खरीदने वाला व्यक्ति) बीमा प्रीमियम की राशि को अपने बैंक खाते में ब्लॉक कर सकता है. यह पैसा तभी काटा जाएगा जब बीमा पॉलिसी जारी की जाएगी.

 

बीमा-ASBA क्या है और यह कैसे काम करता है?

बता दें कि आमतौर पर, जब कोई व्यक्ति बीमा खरीदता है, तो उसे पहले प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन इस नए बीमा-ASBA सुविधा के तहत, ग्राहक को पहले भुगतान नहीं करना होगा. इसके लिए कस्टमर्स के बैंक खाते से प्रीमियम की राशि रिजर्व (ब्लॉक) कर दी जाएगी और यदि बीमा कंपनी ग्राहक के आवेदन को स्वीकार कर लेती है, तभी यह पैसा खाते से काटा जाएगा. अगर पॉलिसी अप्रूव नहीं होती है, तो पैसा खाते में सुरक्षित रहेगा और कटेगा नहीं.

 

1 मार्च से लागू होंगे नए नियम

Insuranceसभी जीवन और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को बीमा-ASBA की सुविधा देना अनिवार्य होगा. बीमा कंपनियों को 1 मार्च तक इस सेवा को शुरू करना होगा. बीमा कंपनियों को अलग-अलग बैंकों के साथ पार्टनरशिप करनी होगी और सही सिस्टम विकसित करना होगा.

 

बीमा-ASBA पहले से कहां इस्तेमाल हो रहा है?

यह सर्विस स्टॉक मा

Related Articles

Back to top button