बिजनेस

Indian Railways Discount: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए GOOD NEWS! इस एप से जनरल टिकट करने पर मिलेगा 3% तक डिस्काउंट…

Indian Railways Discount: अगर आप भी भारतीय रेलवे से नए साल में सफर करने वाले हैं, तो आपके लिए गुड़ न्यूज है।रेल मंत्रालय ने अनारक्षित टिकटों पर छूट देने का ऐलान किया है। 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक RailOne App के जरिए टिकट खरीदने और किसी भी डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर यात्रियों को 3% की छूट मिलेगी। फिलहाल यह सुविधा केवल आर-वॉलेट से टिकट बुकिंग पर कैशबैक के रूप में मिल रही थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाकर सभी डिजिटल पेमेंट्स तक कर दिया गया है।

 

इस संबंध में रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को सॉफ्टवेयर प्रणाली में आवश्यक बदलाव करने के लिए पत्र भेजा गया।पत्र में कहा गया कि डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, रेलवन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट की बुकिंग पर तीन प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है।

 

कब से कब तक मिलेगी छूट

इसमें कहा गया कि तीन प्रतिशत छूट का प्रस्ताव 14.01.2026 से 14.07.2026 की अवधि के दौरान लागू रहेगा। सीआरआईएस इस प्रस्ताव पर आगे की पड़ताल के लिए मई में फीडबैक प्रस्तुत करेगी।पत्र में स्पष्ट किया गया है कि रेलवन ऐप पर ‘आर-वॉलेट’ के माध्यम से बुकिंग करने पर मिलने वाला मौजूदा तीन प्रतिशत ‘कैशबैक’ जारी रहेगा।

 

Read more Chhattisgarh latest news: रायपुर में रात 10 बजे बाद DJ बैन, बिलासपुर में ड्रोन निगरानी और हजारों जवान तैनात.. न्यू-ईयर पर हाई-अलर्ट पर छत्तीसगढ़ पुलिस

 

Indian Railways Discountये स्पष्ट करते हुए कि यह पेशकश किसी अन्य ऑनलाइन अनारक्षित टिकट खरीद प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में, रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट खरीदने और आर-वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने वाले संभावित यात्रियों को तीन प्रतिशत ‘कैशबैक’ की पेशकश की जाती है। हालांकि, नयी पेशकश में, रेलवन पर अनारक्षित टिकट खरीदने वालों को सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

 

RailOne App ऐप में मिलने वाली खास सुविधाएं

1 – आरक्षित (Reserved) और अनारक्षित (Unreserved) टिकट बुकिंग।

2 – प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग।

3 – PNR स्टेटस चेक करना।

4 – रेलवे स्टेशन पर कोच पोजीशन की जानकारी।

5 – मालगाड़ी (Freight) और पार्सल डिलीवरी की पूछताछ।

Related Articles

Back to top button