Indian Overseas Bank Recruitment 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन…

Indian Overseas Bank Recruitment बैंक में अपरेंटिस करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही काम की खबर है. इंडियन ओवरसीज बैंक ने अप्रेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए कैंडिडेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर 9 मार्च या उससे पहले अप्लाई कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू है. बैंक ने अपरेंटिस के कुल 750 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं.
अपरेंटिस के ये पद गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, केरला,मेघालय, ओडिशा,कर्नाटक,नागालैंड,मिजोरम, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि विभिन्न राज्यों में भरे जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट तक आवेदन कर सकते हैं.
क्या मांगी गई है योग्यता?
अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
Indian Overseas Bank Recruitmentदिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 472 रुपए और महिला / SC / ST श्रेणी के आवेदकों को 708 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के आवेदकों को 944 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है.
ऐसे करें अप्लाई
IOB की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें.
अब अपरेंटिस भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
Read more Grenade Attack: पुलिस चौकी के पास ग्रेनेड से हमला, जम्मू-कश्मीर में अलर्ट..
क्या है चयन प्रक्रिया?
Indian Overseas Bank Recruitment 2025अपरेंटिस के पदों पर आवेदकों का चयन चयन ऑनलाइन परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में 100 नंबरों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा का समय 90 मिनट का होगा. परीक्षा में सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक और तर्क योग्यता और कंप्यूटर या विषय ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.