Indian Cricketer Retirement: टीम इण्डिया के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान,
Indian Cricketer Retirement:मुंबई। लम्बे वक़्त से टीम में वापसी की कोशिश में जुटे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सेशन के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 40 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का ऐलान किया है। इस घोषण के साथ ही उनके शानदार करियर का अंत हो गया। साहा ने एक्स पर लिखा, “क्रिकेट में एक शानदार यात्रा के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी होगा।”
टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में साहा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2021 में खेले गए टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था। उन्होंने 4 कैच लपके थे। साहा एक टेस्ट में सबसे ज्यादा आउट करने वाले खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2018 में 10 खिलाड़ियों को विकेट के पीछे कैच आउट कराया था।
हर आईपीएल टीम का रहे है हिस्सा
साहा उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन से लेकर अब तक किसी ना किसी फ्रेंचाइजी के लिए जरूर खेले हैं। साहा 5 टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पंजाब किंग्स (PBKS), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा रहे हैं। GT ने IPL 2025 के लिए साहा को रिटेन नहीं किया था। 2022 में ट्रॉफी जीतने वाली GT टीम का हिस्सा साहा रहे थे।
शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी
Indian Cricketer Retirement: साहा IPL फाइनल के इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने साल 2014 के फाइनल मुकाबले में PBKS के लिए खेलते हुए 55 गेंदों में 115 रन की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 10 चौके और 8 छक्के निकले थे। हालांकि, उनके इस शानदार शतक के बावजूद PBKS को जीत नहीं मिली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) वह मुकाबला जीत गई थी। शेन वॉटसन (117* बनाम SRH, 2018) फाइनल में शतक जड़ने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।