India vs New Zealand T20 Match: आज रायपुर में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच, स्टेडियम के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

India vs New Zealand T20 Match: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार दोपहर उस वक्त खास माहौल बन गया, जब भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचीं। दोनों टीमों के आगमन के साथ ही शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रंग चढ़ गया। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए जुटे नजर आए।
टीमों की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट और होटल मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। दोनों टीमें विशेष बसों से सीधे अपने-अपने होटलों के लिए रवाना हुईं। भारतीय टीम रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित कोर्टयार्ड होटल में ठहरी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम हयात होटल में आराम कर रही है। प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आई।
सीरीज में टीम इंडिया को बढ़त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी-20 सीरीज अब अपने दूसरे मुकाबले में पहुंच चुकी है। सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में रायपुर में होने वाला यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
नागपुर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पूरी कोशिश के बावजूद 190 रन ही बना सकी। इस जीत से भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा है।
रायपुर का मैदान बल्लेबाजों के लिए चुनौत
रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अपने बड़े मैदान के लिए जाना जाता है। अन्य टी-20 स्थलों की तुलना में यहां की बाउंड्री बड़ी है, जिससे छक्के लगाना आसान नहीं माना जाता। हालांकि आउटफील्ड तेज होने के कारण बल्लेबाजों के लिए चौके और तेज सिंगल-डबल रन लेना अपेक्षाकृत आसान हो जाता है।
सिंगल से डबल का मौका
बाउंड्री बड़ी होने की वजह से दो फील्डरों के बीच दूरी ज्यादा रहती है, जिससे बल्लेबाज सिंगल रन को डबल में बदल सकते हैं। 1 दिसंबर 2023 को यहां खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने 7 जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 छक्के लगाए थे, जो इस मैदान की प्रकृति को दर्शाता है।
90 यार्ड का फुल लेंथ मैदान
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम का मैदान फुल लेंथ यानी करीब 90 यार्ड का है। खिलाड़ियों के स्टैंड के लिए लगभग 10 यार्ड की जगह छोड़नी पड़ती है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार टी-20 मुकाबलों में आमतौर पर 75 यार्ड की बाउंड्री रखी जाती है। विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम जैसे छोटे मैदानों में यह 70 यार्ड तक सिमट जाती है, लेकिन रायपुर में टी-20 सीरीज के दौरान 75 यार्ड की बाउंड्री तय की गई है।
मैच को लेकर शहर में उत्साह
India vs New Zealand T20 Matchमैच से पहले ही रायपुर में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह साफ नजर आ रहा है। होटल, सड़कों और स्टेडियम के आसपास चहल-पहल बढ़ गई है। अब सभी की नजरें 23 जनवरी को होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया अपनी बढ़त को मजबूत करेगी या न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी करेगा।


