खेल

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पहला टी-20 मैच कल, जानें कब और कहां देखें Live मैच

India vs New Zealand वनडे के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में आमने सामने होने जा रही हैं। पांच मैचों की सीरीज का आगाज 21 जनवरी से होने जा रहा है, यानी पहले मैच में अब ज्यादा वक्त नहीं है। बुधवार को ये खेला जाएगा। इस बीच मैच शुरू होने से पहले आपको पता होना चाहिए कि ये कितने बजे से शुरू होगा। अगर वक्त पता नहीं होगा तो ये आपसे छूट जाएगा।

 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों की ये आखिरी सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों की ये आखिरी सीरीज है, इसलिए इसको लेकर काफी रोमांच है, साथ ही टीमों के पास भी अपनी तैयारी करने और खिलाड़ियों को परखने का आखिरी चांस है। इसे वे हाथ से जाने नहीं देंगी। इस बार भी टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। इस बीच पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। सभी भारतीय प्लेयर्स वहां पहुंच गए हैं और अपनी अपनी तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं।

 

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच शाम को सात बजे से शुरू होगा

इस बीच भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मुकाबला कितने बजे शुरू होगा, ये सवाल है तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि मैच शाम को ठीक सात बजे शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे टॉस होगा, जब दोनों कप्तान मैदान के बीच में नजर आएंगे। सात बजे पहली बॉल फेंक दी जाएगी। अगर पूरे 20 ओवर का मुकाबला हुआ तो ये रात 11 बजे तक चल सकता है। न्यूजीलैंड की जिस तरह की टीम ह उससे लगता है कि मैच कांटे का होगा और जो टीम उस दिन बेहतर प्रदर्शन करेगी, वही जीत दर्ज करने में सफल होगी।

 

read more Delhi-Mumbai Expressway: एक्सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट, अब सफर होगा 50% सस्ता, जानें टोल रेट में क्या हुए बदलाव?

 

ये है भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला मैच तो हमने आपको बता दिया है कि 21 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 23 जनवरी को दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, वहीं आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को है। इसके बाद 7 फरवरी को टीम इंडिया सीधे टी20 विश्व कप के लिए मैदान में उतरेगी।

 

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (केवल पहले तीन T20I के लिए), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा (केवल अंतिम दो T20I के लिए)।

 

India vs New Zealandभारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, क्रिस्टियन क्लार्क

Related Articles

Back to top button