India-US Trade Deal: NATO चीफ ने भारत को दी धमकी, बोले- अगर रूस के साथ व्यापार तो लगेगा 100 फीसदी टैरिफ …

India-US Trade Deal भारत-अमेरिका ट्रेड डील ( India-US Trade Deal) पर जारी बातचीत के बीच NATO चीफ ने भारत को धमकी दी है। दुनिया के शक्तिशाली देशों के संगठन नाटो चीफ मार्क रूट (Mark Rutte) ने भारत को रूस के साथ बिजनेस न करने की सलाह दी है। नाटो चीफ मार्क रूट ने कहा कि NATO चीफ ने भारत को धमकी दी, बोले- सुनिए… ‘रूस से क्रूड ऑयल खरीदना तुरंत बंद कीजिए, वरना हम सेकेंडरी सैंक्शंस लगाने जा रहे हैं। यहां सेकेंडरी सैंक्शंन का मतलब 100 परसेंट टैरिफ से है। मार्क रूट ने कहा है कि भारत को चाहिए कि वे पुतिन पर यूक्रेन के साथ सीजफायर के लिए दबाव बनाएं।
नाटो चीफ मार्क रूट ने बुधवार को अमेरिकी सीनेटरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गैर कूटनीतिक शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए भारत-ब्राजील और चीन को रूस के साथ बिजनेस न करने की सलाह दी है। रूट ने चेतावनी दी कि यदि ब्राजील, चीन और भारत जैसे देश रूस के साथ व्यापार करना जारी रखते हैं तो उन पर सेकेंडरी सैंक्शंस बहुत भारी पड़ सकते हैं। ये सैंक्शंस अमेरिका द्वारा इन देशों पर लगाया जा सकता है
नाटो महासचिव मार्क रूट ने कहा कि- “सुनिए.. अगर आप चीन के राष्ट्रपति हैं, या फिर भारत के प्रधानमंत्री हैं या फिर ब्राजील के राष्ट्रपति हैं। आप अभी भी रूसियों के साथ बिजनेस कर रहे हैं और उनका तेल और गैस खरीद रहे हैं, तो आप समझ लीजिए कि अगर मॉस्को में बैठा वो आदमी शांति वार्ता को गंभीरता से नहीं ले रहा है तो मैं 100 परसेंट का सेकेंडरी सैंक्शंस लगाने जा रहा हूं।
गौरतलब है कि ट्रंप रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियारों की नई खेप देने का ऐलान कर चुके हैं। ट्रंप ने यह भी धमकी दी है कि अगर रूस 50 दिनों के अंदर शांति समझौते पर सहमत नहीं होता है तो रूस का तेल खरीदने वाले देशों पर अमेरिका 100 फीसदी सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने अपने बयान में ब्राजील, चीन या भारत का नाम नहीं लिया था। हालांकि मार्क रूट ने तस्वीर साफ कर दी है।
बता दें कि अमेरिकी सीनेटर एक ऐसे विधेयक पर जोर दे रहे हैं जिसमें रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 500% टैरिफ लगाने का प्रावधान है।
दोनों के बीच चल रही बात
बता दें कि भारत अमेरिका के साथ एक ऐसे व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया जाने वाला टैरिफ 20 प्रतिशत हो सकता है।
India-US Trade Dealइधर भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका भारतीय मार्केट (Indian Market) में पहुंच हासिल करने के लिए एक समझौते पर काम कर रहा है। बहुत जल्द ही हमारी पहुंच भारतीय बाजारों तक होगी। उन्होंने कहा कि पहले हमें इन देशों में कोई पहुंच नहीं थी। हमारे लोग वहां व्यापार नहीं कर पाते थे। अब टैरिफ के जरिए हम पहुंच हासिल कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड एग्रीमेंट होने का ऐलान करने के बाद ये प्रतिक्रिय़ा दी है।