देश

India-Pakistan War live: भारत के जम्मू-कश्मीर समेत 19 जगहों पर ड्रोन अटैक, भारत ने मार गिराए सभी पाकिस्तानी ड्रोन… कई जगह पर हुआ ब्लैक आउट…

India-Pakistan War live जम्मू-कश्मीर से राजस्थान तक 19 जगह पाकिस्तान का ड्रोन अटैक:फिरोजपुर में एक परिवार के लोग झुलसे; भारत ने सभी जगह हमले नाकाम किए

फिरोजपुर के गांव खाई सेमा में ड्रोन एक घर पर गिर गया। कुछ गाड़ियां जल गईं और कई लोग झुलस गए।

 

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए। शुक्रवार को शाम होते ही जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी।

 

Read more Pakistan Drone attack: पंजाब के फिरोजपुर में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन, घर में लगी आग… एक ही परिवार के 3 लोग घायल…

 

रात 8:30 बजे के बाद पाकिस्तान ने 4 राज्य गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 20 शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए। श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया।

हमले हुए, वहां क्या खास

 

जम्मू: नगरोटा केंटोनमेंट, 26 इन्फेंट्री डिवीजन, सुंजवां आर्मी कैंप, 213 ट्रांजिट कैंप, बी. डी. बाड़ी ट्रांजिट कैंप।

जैसलमेर (राजस्थान): मिलिट्री स्टेशन, डेजर्ट वॉरफेयर स्कूल/काउंटर इंसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल (CIJWS), एयरफोर्स स्टेशन, पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज।

बाड़मेर (राजस्थान): उत्तरलाई में एयरफोर्स का एयरबेस।

पठानकोट (पंजाब): फाइटर प्लेन स्क्वॉड्रन, अटैक हेलिकॉप्टर स्क्वॉड्रन, ट्रांसपोर्टेबल रडार और ट्रोपो यूनिट्स।

फिरोजपुर (पंजाब): आर्मी केंटोनमेंट, कई आर्मी की कंपनियां-स्क्वॉड्रन तैनात।

अमृतसर (पंजाब): आर्मी केंटोनमेंट, BSF की कई चौकियां।

फाजिल्का (पंजाब): आर्मी और BSF की पोस्ट।

अवंतीपोरा (जम्मू-कश्मीर): एयरफोर्स का एयरबेस स्टेशन

 

अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक को नाकाम किया गया। यहां बड़ा धमाका सुना गया। उधर, चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है।

 

कटरा में ब्लैक आउट
जम्मू के कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद कटरा में ब्लैक आउट किया गया।

 

4 राज्यों में 20 जगह हमले

 

India-Pakistan War liveजम्मू-कश्मीर: जम्मू, सांबा, राजौरी, अवंतीपोरा, पुंछ, कुपवाड़ा, श्रीनगर, बारामूला।

पंजाब: फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, करतारपुर, बठिंडा।

राजस्थान: जैसलमेर, श्रीगंगानगर, पोकरण, बाड़मेर।

गुजरात: कच्छ

Related Articles

Back to top button