IND vs BAN:भारत को मिला एक और कप्तान

IND vs BAN 3rd ODI:रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज में भी उनके उतरने पर संशय है. दूसरे वनडे के दौरान वे चोटिल हो गए थे. अंगूठे में चोट के बाद भी उन्होंने बेजोड़ पारी खेली थी, लेकिन टीम को फिर भी 5 रन से हार मिली थी
टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे है. यानी बांग्लादेश की टीम सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. अंतिम मुकाबला कल यानी 10 दिसंबर को खेला जाना है. रोहित अंतिम मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में केएल राहुल कप्तानी करते हुए दिखेंगे. उन पर टीम को क्लीन स्वीप से बचाने की जिम्मेदारी होगी. राहुल टेस्ट सीरीज में भी कप्तानी कर सकते
Read more:Raigarh News: ऑनलाइन ठगी के आरोपी को उत्तर प्रदेश के झांसी में गिरफ्तार कोतवाली पुलिस
बांग्लादेश के खिलाफ एक और नया कप्तान हमें देखने को मिलेगा. बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी 0-1 से हार मिली थी. विराट कोहली से लेकर शिखर धवन तक बांग्लादेश में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं
IND vs BAN 3rd ODI:साल 2022 की बात की जाए तो भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में 7 कप्तान उतर चुके हैं और उन्हें कुल 21 मैच में हार मिली है. रोहित शर्मा ने टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर कुल 39 मैचों में कप्तानी की. 28 में जीत हासिल की, जबकि 11 में हार मिली


