IND vs AUS बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है और दूसरा सेशन जारी है।
भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला है। जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं। कोहली 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एलेक्स कैरी ने टॉड मर्फी की गेंद पर आउट किया।
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 549 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 577 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वे ऐसा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने हैं, जबकि भारतीयों में कोहली का नंबर दूसरा है।
रोहित शर्मा 31 पर रनआउट हो गए। इससे पहले केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने कैरी के हाथों कैच कराया।
Also Read केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई नई जानकारी,अकाउंट में आएगा मोटा पैसा…
IND vs AUS Child पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला: केएल राहुल को नाथन लायन ने कैरी के हाथों कैच कराया।
- दूसरा : रोहित शर्मा रन आउट हो गए। उन्होंने पुजारा को दूसरे रन के लिए कॉल किया, फिर रुक गए।
- तीसरा : टॉड मर्फी की गेंद पर एलेक्स कैरी ने कोहली को स्टंपिंग कर दिया।