इन 3 राशियों के जीवन में आएगी खुशियां ही खुशियां, खूब बरसेगा धन और बढ़ेगा मान-सम्मान

इन 3 राशियों के जीवन में आएगी खुशियां ही खुशियां, खूब बरसेगा धन और बढ़ेगा मान-सम्मान। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु को क्रूर और एक छाया ग्रह माना जाता है हालांकि अगर ये किसी की राशि में अशुभ स्थिति में हो तो बहुत कष्ट देता है. वहीं अगर शुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति को आर्थिक लाभ, खूब मान-सम्मान, पैसा आदि का लाभ मिलता है. राहु 30 अक्टूबर 2023 से मीन में हैं. हालांकि उस समय राहु का बल जीरो था जिस कारण राहु शुभ फल नहीं दे पा रहे थे लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अब राहु विपरीत दिशा में एक्टिव हो गए हैं जिसका कई राशियों को शुभ फल मिलने वाला है. राहु 2025 तक इन राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे. जानें इन तीन राशियों के बारे में.
इन 3 राशियों के जीवन में आएगी खुशियां ही खुशियां, खूब बरसेगा धन और बढ़ेगा मान-सम्मान
तुला राशि (Libra)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला राशि के सप्तम भाव में राहु विराजमान है. जिससे तुला राशि वाले जातको को खूब फायदा मिलने वाला है. राहु को बल मिलने से तुला राशि के जातकों को खूब धन लाभ होने वाला है. वहीं कहीं पैसा फंसा हुआ तो वह भी वापिस मिलने की संभावना है. तुला राशि वालों को नौकरी में पदोउन्नति, बिजनेस में मुनाफा मिनले वाला है. इस दौरान इन लोगो की आर्थिक स्थिति सुधरेगी, मान-सम्मान बढ़ेगा वहीं रिश्ते भी मधुर होंगे. इस दौरान उन्हें किस्मत का पूरा साथ मिलेगा इसिलए नए फैसले लेने से घबराइए नहीं.
मिथुन राशि (Gemini)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन राशि वालों के लिए राहु की चाल सबसे शुभ मानी जा रही है. मिथुन राशि के दसवें भाव में राहु है जिससे मिथुन राशि वालों को खूब धन-दौलत की प्राप्ति होगी. सफलता इनके कदम चूमेगी, कोई काम रुका हुआ था तो वह पूरा हो जाएगा. नौकरी की तलाश में निकले व्यक्ति को अब सफलता हाथ लगेगी. यदि कोई व्यक्ति नया काम हाथ में लेने की सोच रहा है तो उसमें सफलता मिलेगी.
इन 3 राशियों के जीवन में आएगी खुशियां ही खुशियां, खूब बरसेगा धन और बढ़ेगा मान-सम्मान
कुंभ राशि (Aquarius )
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि वालों के लिए भी राहु की चाल खुशियां लेकर आई है. अगले साल तक कुंभ राशि वाले इसका शुभ प्रभाव देखेंगे. कुंभराशि वालों के जीवन में स्थिरता आएगी. बिजनेस करने वालों लोगों को भी अब मुनाफा मिलेगा. परिवार के साथ समय बीतेगा. नौकरी में नए अवसर मिलेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. rghnews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)