देश

illegal immigran: अमेरिका से निकाले गए भारतीयों को लेकर एक और विमान पहुंचा भारत, इस बार दिल्ली में हुई लैंडिंग …

illegal immigran संयुक्त राज्य अमेरिका से पनामा भेजे गए 12 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान रविवार शाम को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. यह पनामा से वापस लाए जाने वाले भारतीयों का पहला जत्था है. इससे पहले अमेरिका लगभग 332 अवैध अप्रवासी भारतीयों को निर्वासित किया था जो यूएस में अवैध रूप से एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार, पनामा से हाल ही में भारतीय नागरिकों का एक जत्था तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट से इस्तांबुल होते हुए नई दिल्ली पहुंचा. निर्वासित लोगों में से चार पंजाब के, तीन-तीन हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. फिलहाल एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.पंजाब के विभिन्न जिलों के चार निवासियों को विमान से अमृतसर भेजा गया है.

पनामा और कोस्टा रिका संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ काम कर रहे हैं ताकि निर्वासित प्रवासियों को वापस भेजने में मदद मिल सके. इस प्रयास के तहत अमेरिका विभिन्न एशियाई देशों के अवैध प्रवासियों को इन मध्य अमेरिकी देशों में ट्रांसफर कर रहा है, जिन्होंने या तो घर लौटने से इनकार कर दिया है या जिनकी सरकारों ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.

Related Articles

Back to top button