तेज धूप और गर्मी में भी खिली खिली त्वचा चाहते है ,तो आज से लगाना शुरू करे ये मैजिकल क्रीम
तेज धूप और गर्मी में भी खिली खिली त्वचा चाहते है ,तो आज से लगाना शुरू करे ये मैजिकल क्रीम
तेज धूप और गर्मी में भी खिली खिली त्वचा चाहते है ,तो आज से लगाना शुरू करे ये मैजिकल क्रीम जी हां अब गर्मियों में डल स्किन को कहे अलविदा और टेनिंग से पाए छुटकारा बिना किसी झंझट के गर्मिया शुरू हो चुकी है ,और गर्मियों में अक्सर कई लोगो को टेनिंग का प्रॉब्लम होता है और स्किन डल और ड्राई ,और चेहरा काला पड़ने लगता है।
यह भी पढ़े :देशभर में खाने के तेल के बढ़ते भाव आसमान छू रहे है , क्या होगी इनके दामों में गिरावट या अधिक बढ़ोत्तरी
तेज धूप और गर्मी में भी खिली खिली त्वचा चाहते है ,तो आज से लगाना शुरू करे ये मैजिकल क्रीम
गर्मीयो के शुरू होते ही चेहरा काला और ड्राई होने लगता है इसी वजह से कई लोगों को गर्मी पसंद नहीं आती है । क्या आपको भी गर्मियों में चीड़ मचने लगती है और स्किन डल और रफ़ होने लगती है, तो अब गर्मी आपके चेहरे का कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।इस परेशानी को दूर करने के लिए ये मैजिकल सनस्क्रीम क्रीम आपके चेहरे को अच्छी तरह से कवरेज मिलने वाला है। सनस्क्रीन को चेहरे पर लगाते ही यह त्वचा में विटामिन समाकर इसका असर शुरू हो जाता है ,और यह धुप से प्रोटेक्ट करती है।
सनस्क्रीन सूरज की हानिकारिक किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करता है। सनस्क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले उसकी पूरी जानकारी पढ़े और किसी और ब्रांड की सनस्क्रीन को चेहरे पर लगाने से पहले सभी जानकरी को ध्यान पूर्वक पढ़े की वह किस तरह की त्वचा के लिए बनाई गयी है और डॉक्टर से परामर्श ले।
मिनिमालिस्ट SPF 50 सनस्क्रीम
यह क्रीम लगभग 20 हज़ार के आस-पास पिछले महीने में बिक चुकी हैं। सनस्क्रीम ऑयली और ड्राई स्किन दोनों के हिसाब से अलग-अलग मिलटी है। यह सनस्क्रीन UVA और UVB से प्रोटेक्ट करने के लिए 4 बहुत प्रभावी UV फिल्टर के साथ मिलती है। इसमें Uvinul T टी 150, एवोबेनज़ोन, ऑक्टोक्रिलीन और टाइटेनियम डाइऑक्साइड के साथ बनाया है ।
इसमें भरपूर मात्रा में कई सारे विटामिन भी शामिल है। जैसे A, B3, B5, E और F से भरपूर है, यह केवल सूरज के कॉन्टैक्ट में आने के बाद स्किन को प्रोटेक्ट करता है और स्किन को ग्लोइंग रखने में मददगार होता है। यह आपको लगभग 379 रु के आस पास मिल जाएगी।
तेज धूप और गर्मी में भी खिली खिली त्वचा चाहते है ,तो आज से लगाना शुरू करे ये मैजिकल क्रीम
डॉट एंड KEY बेस्ट सनस्क्रीम
इस सनस्क्रीन क्रीम को देशभर की महिलाओ द्वारा अधिक पसंद किया जाता है।यह स्किन को सेम कलर और स्किन को शाइनी और ब्राइट बनाये रखता है जो SPF 50 Sunscreen Pa+++ युक्त मिलता है। हर दिन स्किनको प्रोटेक्ट करता रहता है ,और टैनिंग जैसी झंझट को दूर करता है। ये कोलेजन को बढ़ावा देने के लिए और चेहरे की सुस्ती और रंजकता से लड़ने में मदद करता है इसमें ट्रिपल विटामिन सी और सिसिलियन ब्लड ऑरेंज से तैयार की गयी है।इसकी कीमत की बात की जाये तो यह बहुत कम दामों में उपलब्ध हो जाएगी। इसकी कीमत मात्र 382 रु है।
गर्मियों में चेहरे को धुप से बचने के लिए ये सनक्रीम का इस्तेमाल करके चेहरे के कालेपन और टेनिंग से छुटकारा पाए। इन मैजिकल क्रीम के इस्तेमाल से आपके चेहरा का निखार बढ़ जायेगा और आपकी त्वचा खिली खिली और ग्लोइंग हो जाएगी। तो घर से बाहर निकलने के पहले अपने चेहरे और बॉडी को सनस्क्रीम से अच्छी तरह से मसाज करे।
यह भी पढ़े :Cg News: छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट,इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश