अगर आपको भी पेट में गैस बनती है तो भूलकर भी न खाये ये दाल,जाने पूरी जानकारी ये दाल खाने से फूल जाएगा आपका भी गुब्बारे जैसा पेट आगे जानने के लिए बने रहे हमारे साथ अंत तक
अगर आपको भी पेट में गैस बनती है तो भूलकर भी न खाये ये दाल,जाने पूरी जानकारी
Read Also: जल्द मार्केट में दस्तक देगा Samsung का सबसे कातिलाना फोन देखे क़्वालिटी और फीचर्स
उड़द की दाल(urad dal)
उड़द की दाल प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है। लेकिन यह पेट में गेश और ब्लोटिंग की समस्या को बढ़ा सकती है। यह दाल पचने में बहुत भारी होती है इसलिए जिन लोगों का पाचन तंत्र कमजोर है, उन्हें इसका सेवन करने से परहेज करना चाहिए।
चना दाल(chana dal)
गैस या ब्लोटिंग की समस्या से परेशान लोगों को चना दाल का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल, इसमें घुलनशील फाइबर अधिक मात्रा में मौजूद होता है, जो गैस पैदा करने के लिए जाना जाता है। इसके सेवन से आपको अपच और पेट फूलने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप चना दाल का सेवन करते हैं, तो इसे पकाने से पहले कुछ देर पानी में भिगोकर रखें ताकि यह पचने में आसान हो सके।
मसूर की दाल(Masur dal)
मसूर की दाल भी कुछ लोगों के लिए गैस का कारण बन सकती है। अन्य दलों की तुलना में यह हल्की होती है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों में गैस और अन्य पाचन की समस्या पैदा कर सकती है। इसलिए इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।
गैस से बचने के लिए इस तरह खाएं दाल(Eat lentils in this way to avoid gas)
दालों को भिगोकर पकाएं(soak and cook the lentils)
अधिकतर दालों में फाइटिक एसिड और अन्य ऐसे तत्व होते हैं, जो पेट में गैस बना सकते हैं। दालों को रातभर पानी में भिगोने से ये तत्व कम हो जाते हैं और दालें पचने में आसान हो जाती हैं।
हींग का छौंक लगाएं(add asafoetida)
हींग पाचन के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। दाल पकाते समय हींग डालने से न सिर्फ स्वाद बढ़ता है, बल्कि गैस की समस्या कम हो सकती है।