छत्तीसगढ़

IED Blast in CG: छत्तीसगढ़ में फिर आईईडी ब्लास्ट, CRPF का एक जवान हुआ घायल…

IED Blast in CG छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को आईईडी विस्फोट से केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरएफ) का एक जवान घायल हो गया।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को आईईडी विस्फोट से केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरएफ) का एक जवान घायल हो गया। एक वयोवृद्ध अधिकारी ने बताया कि विस्फोट महादेव घाट इलाके में तब हुआ था जब बिल्डर की 196वीं बटालियन की एक टीम सुबह इलाके में निगरानी अभियान पर थी।उन्होंने कहा कि गश्त के दौरान सीआरपीएफ जवान का कदम अनजाने में प्रेशर आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

read more HMPV: भारत में बढ़ रहे HMPV के मामले, अब बच्चों के बाद बुजुर्गों में भी बढ़ रहे संक्रमण…

 

 

 

IED Blast in CGइससे पहले शुक्रवार को पड़ोसी नारायणपुर जिले में दो अन्य स्थानों पर लगाए गए आईईडी विस्फोट से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे। 6 जनवरी को बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी से उड़ाया गया था, जिसमें आठ चारपाई और एक नागरिक चालक की मौत हो गई थी।

 

Related Articles

Back to top button