ICC Test Ranking में ऋषभ पंत ने किया कमाल , इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को हुआ भारी नुकसान
ICC Test Ranking Update:भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को अधिक अंक से हराया है। इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में वाले ऋषभ पंत को इस रैंकिंग में बंपर फायदा मिला है। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पहले टेस्ट मैच में रन न बनाने का नुकसान भुगतना पड़ा है।
पहले चार स्थानों पर कोई फेरबदल नहीं हुआ
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-4 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट अभी भी 899 रेटिंग के साथ टॉप पोजीशन पर मौजूद हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 852 रेटिंग प्वाइंट के साथ हैं। न्यूजीलैंड के ही डेरिल मिचेल 760 रेटिंग प्वाइंट लके साथ नंबर-3 और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 757 रेटिंग के साथ नंबर-4 पोजिशन पर बने हुए हैं।
ICC Test Ranking Update
“यशस्वी जायसवाल ” 751 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर-5 पर
अब तक छठे पोजीशन पर काबिज भारत के यशस्वी जायसवाल छलांग लगाकर 751 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर-5 पर आ गए हैं। यशस्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद नंबर-6 पर ऋषभ पंत पहुंच गए हैं, जिन्होंने लंबी छलांग लगाकर ये स्थान हासिल किया है। ऋषभ पंत का 731 रेटिंग प्वाइंट है। इसके अलावा नंबर-7 और नंबर-8 पर पाकिस्तानी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और मोहम्मद रिजवान को जगह मिली है।
ICC Test Ranking Update
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भारी नुकसान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को नई रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। दोनों ही खिलाड़ियों को नई रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। रोहित शर्मा 5वें स्थान से लुढककर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को भी नई रैंकिंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा । उन्हें भी 5 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा. विराट कोहली जहां टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वही अब 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ICC Test Ranking Update
NOTE: आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत टॉप-10 में एंट्री कर गए हैं। जबकि टॉप-20 में भारत के 5 खिलाड़ियों ने अपना कब्जा जमाया है।