Hotel fire Ajmer: यहां होटल में भीषण आग लगने से 4 लोगों की मौत, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग…जानिए पूरी घटना का विवरण?

Hotel fire Ajmer: राजस्थान/ अजमेर के डिग्गी बाजार के नाज होटल में आज यानि 1मई गुरुवार की सुबह अचानक लगी भीषण आग. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद ही आग को बुझाया जा सका।
Read More:Cg News: छत्तीसगढ़ की केयरएज रैंकिंग में बड़ी छलांग
आग लगने की वजह..??
जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग तेजी से फैलती जा रही थी, हर तरफ आसमान में धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। जिस होटल में आग लगी है वहां की गली इतनी संकरी है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी का उसमें जाना भी मुश्किल था। ऐसे में आग पर काबू में पाने के लिए कई दमकल वाहन मौके पर मौजूद थे और कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया गया।
Read More:Cg News: आत्मसमर्पित माओवादियों को मिल रहा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
लोगों ने अपने सूझ-बूझ से खिड़कियों से कूदकर बचाई जान
Hotel fire Ajmer: वहां आग की लपटों को देख कर होटल में ठहरे लोग डर गए और अफरा -तफरी मच गई। कई लोग तो अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। इस हादसे में एक मासूम समेत 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान दमकल और पुलिसकर्मियों में से कुछ की तबीयत भी बिगड़ गई। राहत और बचाव कार्य जारी है और हालात पर नजर रखी जा रही है।