ब्यूटी टिप्स

Honey and Flax Seeds Face Pack: इसे चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा बिल्कुल हिरे जैसे चमकेगा

इसे चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा बिल्कुल हिरे जैसे चमकेगा

Honey and Flax Seeds Face Pack: इसे चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा बिल्कुल हिरे जैसे चमकेगा आपको टेनिंग सारी ख़त्म कर देंगे इसे बनाने का तरीका हम आपके लिए लेकर आये है जानने के लिए अंत तक बने रहे

Honey and Flax Seeds Face Pack: इसे चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा बिल्कुल हिरे जैसे चमकेगा

Also Read: होटल में स्टाफ के साथ Virat Kolhi ने की मस्ती,हुये सोशल मीडिया पर वायरल जाने 

एंटी एजिंग फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए होगा(To make an anti-aging face pack, you will need)

– शहद

अलसी के बीज

दही

इसे कैसे तैयार करें(How to prepare it)

इस पैक को तैयार करने के लिए आधा चम्मच अलसी के बीज पीस लें। फिर इसे 1-2 चम्मच शहद में मिला लें। इस मिक्स को एक कप दही में मिला लें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं। अच्छे से मिक्स होने के बाद फेस पैक तैयार है।

इस तरह करें फेस पैक का इस्तेमाल(Use face pack like this)

इस मिक्स को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर मास्क को अपने चेहरे पर लगभग 20 से 30 मिनट तक लगाएं। समय पूरा होने पर इसे ठंडे पानी से धो लें। फिर तौलिए से थपथपाकर सुखाएं।

Honey and Flax Seeds Face Pack: इसे चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा बिल्कुल हिरे जैसे चमकेगा

फायदेमंद हैं पैक में इस्तेमाल होने वाली चीजें(The things used in the pack are beneficial)

दही डेड स्किन कोशिकाओं को हटाकर आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है और सॉफ्ट भी बनाता है। जिससे स्किन चमकदार दिखती है। वहीं शहद प्राकृतिक एक्सफोलिएंट है जो डेड स्किन कोशिकाओं को हटाता है और साथ ही त्वचा को चमकदार बनाता है। वहीं अलसी के बीज एक्सफोलिएशन में मदद करते हैं।

Related Articles

Back to top button