चंदेरी साड़ी अब तीन फेब्रिक्स में सालो -साल पुरानी साड़ी अब आ गई ट्रेंडिंग,देखे न्यू डिजाइन
चंदेरी साड़ी अब तीन फेब्रिक्स में सालो -साल पुरानी साड़ी अब आ गई ट्रेंडिंग
चंदेरी साड़ी अब तीन फेब्रिक्स में सालो -साल पुरानी साड़ी अब आ गई ट्रेंडिंग,देखे इसकी न्यू डिजाइन इन साड़ी का सार पुराणों में भी किया है कई विदेशो में भी ये साड़ी की मांग है आगे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे
चंदेरी साड़ी अब तीन फेब्रिक्स में सालो -साल पुरानी साड़ी अब आ गई ट्रेंडिंग,देखे न्यू डिजाइन
Also Read: होटल में स्टाफ के साथ Virat Kolhi ने की मस्ती,हुये सोशल मीडिया पर वायरल जाने
- इनका लंबा सिंगल सिल्क का धागा जलने पर राख हो जाता है।
- वहीं चंदेरी फैब्रिक का इतिहास वैदिक युग में भी मिलता है।
साड़ी बनावट
गुजरात, हैदराबाद और भारत के अन्य शहरों से बुनकर परिवारों को उन्होंने यहां लाकर बसाया, उन्हें घर, व्यापार की सुविधाएं दी। यहां पहले केवल सूती साड़ियां ही बनाई जाती थीं, लेकिन बाद उच्च गुणवत्ता वाली रेशमी तथा सोने-चांदी के तारों से बनी साड़ियां भी बनाई जाने लगीं।
खासियत(Specialty)
महेश्वरी साड़ियों की खासियत यह है कि इसमें किले की नक्काशी को उकेरा जाता है। महेश्वरी साड़ियों में लंबा सिंगल सिल्क का धागा जलने पर राख हो जाता है। बुनाई के दौरान शुद्ध कॉटन सिल्क व जरी का उपयोग होता है। साड़ी में एक इंच में 54, 56, 58 व 60 धागे आते हैं।
चंदेरी साड़ी में तीन तरह के फैब्रिक्स(There are three types of fabrics in Chanderi sarees)
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में चंदेरी फैब्रिक का इतिहास वैदिक युग में मिलता है। वर्तमान समय में चंदेरी में तीन तरह के फैब्रिक्स तैयार किए जा रहे हैं। इनमें प्योर सिल्क, चंदेरी काटन और सिल्क काटन शामिल है।
चंदेरी साड़ी अब तीन फेब्रिक्स में सालो -साल पुरानी साड़ी अब आ गई ट्रेंडिंग,देखे न्यू डिजाइन
चंदेरी साड़ियों(Chanderi Sarees)
वैसे तो बारीक जरी की किनारी चंदेरी साड़ियों की खास पहचान है, जो सूरत से मंगाई जाती है। इसकी जरी में चांदी से बने धागों में सोने का पानी चढ़ा होता है। इसकी प्रमाणिकता बुनाई से पहले धागे को रंगने से है। हाथ से फूल पहले बनाए जाते हैं। चंदेरी साड़ी के नलफर्मा, डंडीदार, चटाई, जंगला और मेहंदी वाले हाथ जैसे पैटर्न्स काफी प्रसिद्ध हैं