ऑटोमोबाइल

Honda की 100cc वाली धाकड़ बाइक दमदार इंजन और 65 kmpl की माइलेज के साथ 6500 देकर ले आए घर, इतनी बनेगी मंथली ईएमआई

Honda Shine 100 Price: देश के टू व्हीलर मार्केट में जब बात 100 सीसी सेगमेंट की आती है तो वहां हीरो स्प्लेंडर ने सालों से कब्जा कर रखा है। इसी को देखते हुए कंपनी ने नई Honda Shine 100 को लांच किया था। इस बाइक में 98 सीसी का इंजन मिलता है जो 7 बीएचपी का पावर और 8 न्यूटन किलोमीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत और खासियत के बारे में।

Honda Shine 100 का इंजन, माइलेज और फीचर्स 

नई Honda Shine 100 बाइक में 98 सीसी का इंजन मिलता है जो 7 बीएचपी का पावर और 8 न्यूटन किलोमीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह पावर कहीं ना कहीं हीरो स्प्लेंडर के बराबर ही है। लेकिन इसकी कीमत स्प्लेंडर से काफी कम है। यह बाइक काफी अच्छा माइलेज देती है। इसके द्वारा आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। कंपनी ने होंडा शाइन 100 में  बेसिक हेलोजन यूनिट की हेडलाइट और सिंपल एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स दिए हैं.

Honda की 100cc वाली धाकड़ बाइक दमदार इंजन और 65 kmpl की माइलेज के साथ 6500 देकर ले आए घर, इतनी बनेगी मंथली ईएमआई 

7000 रुपये सस्ती, Splendor को टक्कर... Honda की नई बाइक लॉन्च - All New Honda  Shine 100 Launch in India Price Starts at Rs 64900 will rival Hero Splendor  tutd - AajTak

शाइन 100 की कीमत और मुकाबला 

टू-व्हीलर कंपनी हौंडा ने शाइन 100 को 64,900 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) की कीमत पर लॉन्च किया है. और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 76,018 रुपये हो जाती है. ये बाइक 5 कलर स्कीम रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड, बेस ब्लैक और ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है.  इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला Hero HF 100, Hero Splendor+ और Bajaj Platina 100 जैसी पॉपुलर बाइक्स से होगा.

फाइनेंस प्लान

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 6500 रुपये हैं और आपकी बैंकिंग के अलावा सिबिल स्कोर में किसी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो इस आधार पर बैंक की तरफ से इस बाइक के लिए बैंक 69,518 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। लोन अप्रूव होने के बाद आपको 6500 रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित लोन चुकाने की अवधि (3 साल) के दौरान हर महीने 2,233 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Related Articles

Back to top button