Honda Car Discount: Honda की कार में मिल रहा बंपर छूट, इन मॉडल पर ₹1 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट,…
Honda Car Discount Honda Amaze 2025 मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी करने के बाद अब होंडा कार इंडिया की ओर से Honda Elevate, Honda City और 2nd जेनरेशन होंडा अमेज पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन तीनों ही गाड़ियों पर 1 लाख 07 हजार रुपए तक बचाने का बढ़िया मौका है. इन मॉडल्स पर एक्स्टेंडेड वारंटी, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, बायबैक स्कीम, लॉयल्टी बोनस और कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है
Honda Elevate Price in India और डिस्काउंट डिटेल्स
सबसे पहले बात करते हैं 2024 मॉडल्स पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में, इस एसयूवी के ZX (MT) वेरिएंट को 86,100 रुपए, SV/V/VX (MT) वेरिएंट को 76,100 रुपए और Apex Edition को 65,000 रुपए तक की छूट के साथ बेचा जा रहा है.
2025 मॉडल्स की बात करें तो ZX (MT) वेरिएंट को 66,100 रुपए, SV/V/VX (MT) को 56,100 रुपए, Apex Edition (MT) को 45,000 रुपए तो वहीं CVT वेरिएंट को 46,100 रुपए तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है.
Honda City Price in India और डिस्काउंट डिटेल्स
होंडा सिटी के साथ 73,300 रुपए तो वहीं City e:HEV के साथ 90,000 हजार रुपए तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है. होंडा सिटी के 5th जेनरेशन मॉडल की कीमत 12,28,100 रुपए (एक्स शोरूम) तो वहीं HEV मॉडल की कीमत 20,75,100 रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.
Honda Amaze Price in India और डिस्काउंट डिटेल
Honda Car Discountहोंडा अमेज़ का 2025 मॉडल लॉन्च होने के बाद अब कंपनी इस कार के पिछले जेनरेशन वाले मॉडल पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार के E और S वेरिएंट पर 57,200 रुपए और VX वेरिएंट पर 1.07 लाख तक की छूट मिल रही है.