Holi Wishes :शायराना अंदाज में दे अपने दोस्तों रिश्तेदारों को बधाइयाँ
Holi Wishes :शायराना अंदाज में दे अपने दोस्तों रिश्तेदारों को बधाइयाँ
Holi Wishes :शायराना अंदाज में दे अपने दोस्तों रिश्तेदारों को बधाइयाँ होली रंगो का त्यौहार मतलब बहुत सारी खुशिया और हसी ख़ुशी। होली का त्यौहार इतने धूम धाम से मनाया जाता है इसमें सारे गीले सिकवे दूर करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ढेर ढेर सारी बधाई दे। शायराना अंदाज में जिसे पढ़ के उनके चेहरे पे मुस्कान आ जाएगी। सभी इसमें एक दूसरे को रंग लगाकर बधाइयाँ देते है नाचते गाते है और खुशिया मानते है।
यह भी पढ़े :Creta के छक्के छुड़ाने आयी,नयी चमचमाती Maruti Alto जिसमे मिलता है 31km का माइलेज,और प्रीमियम फीचर्स
Holi Wishes :शायराना अंदाज में दे अपने दोस्तों रिश्तेदारों को बधाइयाँ
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाये आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ से happy holi ….
2 .दिलो के मिलने का मौसम है ,
दूरिया मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है। happy holi …
Holi Wishes :शायराना अंदाज में दे अपने दोस्तों रिश्तेदारों को बधाइयाँ
3 .रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूला दो
आज दोस्ती का रंग है यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ…..हैप्पी होली।
होली के मजे को और मजेदार बनाने के लिए होली स्पेशल गाने बजाये। जैसे अमिताभ बच्चन जी का गाना – 1. रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे।
2 .जय जय शिव शंकर काटा लगे न कंकड़।
3 . बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी।
4 .होली खेले रघु वीरा अवध में होरी खेले।