देश

Himachal Landslides: भूस्खलन से मची भारी तबाही; 39 लोगों की गई जान, 285 सड़कें बंद, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारीअलर्ट जारी

Himachal Landslides हिमाचल प्रदेश में मानसून की भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र जारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में 20 जून को मानसून आने से लेकर 29 जून की शाम तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लोग लापता हैं, जबकि 81 लोग घायल हुए हैं। बीते 24 घंटे में 3 ने जान गंवाई है। लैंडस्लाइड के चलते प्रदेशभर की 285 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

इसमें सांप के काटने, डूबने, सड़क हादसों के अलावा पानी में बहे लोगों के आंकड़े शामिल हैं. मानसून के चलते 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 विभिन्न हादसों में मारे गए हैं.

भारी बारिश से प्रदेश में 20 जून से 29 जून तक 7,540.09 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग (PWD) को 3472.7 लाख जबकि जल शक्ति विभाग को 3856.56 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है. 8 घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं जबकि 13 क्षतिग्रस्त हुए हैं. 8 दुकानें और 12 गौशालाएं को भी पानी बहा कर ले गया है. जिनमें 40 पशु पक्षी भी बहे हैं.

 

प्रदेश भर में 285 सड़कें यातायात के लिए बंद हो चुकी हैं. इसके साथ ही 612 बिजली ट्रांसफार्मर और 100 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. राज्य में सबसे अधिक सड़कें सिरमौर में 57 और मंडी में 44 सड़कें बंद पड़ी हैं. जबकि मंडी में सबसे ज्यादा 340 बिजली के ट्रांसफार्म बंद है.

 

Read more India-China Relation: भारत के साथ सीमा विवाद पर चीनी मंत्री का बड़ा बयान… कहा,’भारत-चीन सीमा विवाद सुलझाना मुश्किल…

 

 

Himachal Landslidesमौसम विभाग के अनुसार, आज 31 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश होगी। उत्तराखंड और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 12 राज्यों में तेज बारिश का ऑरेंज और 17 राज्यों में यलो अलर्ट है

Related Articles

Back to top button