बिजनेस

HDFC Bank Rate Cut: इस प्राइवेट बैंक ने कस्‍टमर्स को दी बड़ी राहत: होम लोन किया सस्ता, ब्याज दरों में की भारी कटौती, जानें नए रेट्स…

HDFC Bank Rate Cut: प्राइवेट बैंक HDFC ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने अपनी MCLR दरों में 10 आधार अंक तक की कमी की है, जिससे लोन लेने वालों को ब्याज में थोड़ी राहत मिलेगी।

आइए जानते हैं कि नई एमसीएलआर दरें क्या होंगी और यह लागू कब से होंगी?

। इससे होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन की EMI पहले से थोड़ी कम हो जाएगी। . बैंक ने अलग-अलग अवधि के आधार पर ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट (bps) यानी 0.10% तक की कमी की है। नई दरें 7 नवंबर 2025 से लागू हो गई हैं।

 

इस बदलाव का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके लोन MCLR से जुड़े हैं। अब बैंक की MCLR दरें 8.35% से 8.60% के बीच होंगी, जो पहले 8.45% से 8.65% थीं। यानी आपकी होम लोन EMI अब थोड़ी कम हो जाएगी। बता दें कि MCLR सीधे तौर पर लोन की दरों से जुड़ा होता है। बैंक कोई भी लोन MCLR की दरों से कम में नहीं दे सकता। अगर बैंक MCLR घटाता है तो लोन की दरें अपने आप कम होंगी। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

 

HDFC बैंक के नए MCLR रेट्स

बैंक ने अलग-अलग टेन्योर के लिए नई दरें जारी की हैं।

HDFC बैंक की ओवरनाइट MCLR दर : 8.45% से घटाकर 8.35% हो गईं हैं।

1 महीने की MCLR दर 8.40% से घटाकर 8.35% कर दी गई हैं।

3 महीने की MCLR दर : 8.45% से घटाकर 8.40%

6 महीने की MCLR दर : 8.55% से घटाकर 8.45%

1 साल की MCLR दर : 8.55% से घटाकर 8.50%

2 साल की MCLR दर : 8.60% से घटाकर 8.55%

3 साल की MCLR दर : 8.65% से घटाकर 8.60%

 

यह भी पढ़ें | Raigarh News: अगर आप रायगढ़ जिले में कर रहे हैं नौकरी की तलाश तो 10 तारीख को आ जाए यहां पढ़े पूरी खबर

क्या होता है MCLR?

MCLR (Marginal Cost of Funds-Based Lending Rate) वह न्यूनतम ब्याज दर होती है, जिस पर बैंक किसी ग्राहक को लोन दे सकता है। इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India – RBI) ने साल 2016 में पेश किया था, ताकि ब्याज दरों में पारदर्शिता लाई जा सके। जब बैंक की फंडिंग लागत घटती है या सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ती है तो बैंक MCLR को घटाता है। इसी आधार पर Floating Rate Loans (जैसे होम लोन, बिजनेस लोन आदि) की EMI भी घटती -बढ़ती रहती है। जब भी बैंक अपने MCLR को घटाता है, तो इससे जुड़ी सभी लोन दरें नीचे आती हैं। यानी जिन ग्राहकों के लोन MCLR से लिंक्ड हैं, उन्हें ब्याज दरों में कमी का फायदा अपनी EMI में मिलता है।

 

जानिए कैसे तय होता है MCLR?

एचडीएफसी बैंक की मौजूदा बेस रेट 8.90% है, जो 19 सितंबर 2025 से लागू है। वहीं बैंक की बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) यानी मानक ब्याज दर 17.40% सालाना तय की गई है। MCLR को तय करने के लिए बैंक डिपॉजिट पर ब्याज दरें, रेपो रेट, ऑपरेशनल कॉस्ट और CRR (कैश रिजर्व रेशो) की लागत के आधार पर तय करता है। जब RBI रेपो रेट में बदलाव करता है, तो उसका असर MCLR पर भी होता है।

 

होम लोन पर क्या हैं नई ब्याज दरें

HDFC Bank Rate Cutएचडीएफसी बैंक के होम लोन की ब्याज दरें अब रेपो रेट से लिंक्ड हैं। बैंक के अनुसार, सैलरीड और सेल्फ-एम्प्लॉयड लोगों के लिए दरें 7.90% से 13.20% के बीच हैं। इसका मतलब यह है कि अगर RBI आगे रेपो रेट घटाता है, तो बैंक भी अपनी ब्याज दरों में और कमी कर सकता है, जिससे ग्राहकों की EMI और कम हो सकती है।

Related Articles

Back to top button