Happy Patel Trailer: आमिर खान और वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ ट्रेलर हुआ आउट, जानें कब होगी रिलीज

Happy Patel Trailer वीर दास अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। आमिर खान द्वारा निर्मित इस फिल्म का ट्रेलर कुछ हफ़्ते पहले एक मज़ेदार घोषणा वीडियो के बाद आखिरकार रिलीज हो गया है। वीर दास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ में लीड रोल निभा रहे हैं। जिसमें वह भारत में एक मिशन पर भेजे गए एजेंट बने हैं। इस फिल्म का सह-निर्देशन कवि शास्त्री ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस ने किया है।
वीर दास से शुरू होता है ट्रेलर
इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर वीर दास द्वारा राइफल असेंबल करने से शुरू होता है, लेकिन वह ट्रिगर लगाना भूल जाते हैं, जो इस बात को दर्शाता है कि वे MI7 परीक्षा में सात बार असफल क्यों हुए थे। इसके बाद उन्हें गोवा में एक सीक्रेट मिशन सौंपा जाता है। भारत की संस्कृति और परंपराओं से अनजान वीर दास को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिनमें मोना सिंह के किरदार द्वारा प्रताड़ित किया जाना और इमरान खान के साथ धीमी गति से हवाई लड़ाई करना शामिल है। आमिर खान भी फिल्म में एक कैमियो भूमिका में नज़र आएंगे। उन्हें कार से लोगों का पीछा करते और बंदूक चलाते हुए देखा गया है। यह फिल्म 19 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेलर साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘गांववालों! वो एक शेफ हैं, एक एजेंट (कुछ हद तक) हैं, एक हीरो (शायद) हैं, और वो हैं हैप्पी पटेल, मिलिए हमारे खतरनाक जासूस से, 16 जनवरी से सिनेमाघरों में।’
आमिर खान करेंगे कैमियो
वहीं फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है और खुद भी कहानी में एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में इसकी झलक देखने को मिल रही है। जिसमें आमिर खाना बंदूक लेकर मर्डर के लिए निकलते हैं और एक आंटी को फनी अंदाज में अपना जवाब देते हैं। इस छोटे कैमियो में भी आमिर खान कमाल कर सकते हैं। ‘हैप्पी पटेल: एक खतरनाक जासूस’ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
देली बेली की याद दिलाएगी कहानी
Happy Patel Trailerबता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर में मजेदार स्टारकास्ट भी नजर आने वाली है। फिल्म में इमरान खान भी वीर दास के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे जो इससे पहले देली बेली में साथ मिलकर सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं। फिल्म की कहानी काफी गालियों से भरी है और देली बेली की याद दिलाती है। इसके अलावा हाल ही में बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आईं एक्ट्रेस मोना सिंह भी एक गैंगस्टर रोल में दिख रही हैं। फैमिली मैन के शारिब हाशमी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।


