Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
स्वास्थ्य

बालों को सीधा करने का घरेलू नुस्खा, नहीं जाना पड़ेगा पार्लर

Hair straight Tips: बालों को लेकर ज्यादातर लड़कियां काफी चिंतित रहती हैं, जिनके घुंघराले बाल होते हैं, उन्हें अपने बाल अच्छे नहीं लगते हैं वहीं कुछ लड़कियों के सीधे बाल होते हैं तो उनकी चाहत घुंघराले बालों की होती है.  ज्यादतार लोगों को अपने बालों को सीधा करने में पार्लर जाना पड़ता है, लेकिन बता दें कि कुछ घरेलू टिप्स को अपनाकर आप अपने बाल सीधा कर सकते हैं. तो आइए जानेत हैं कि आखिर वो कौन-से टिप्स हैं, जिससे बाल आसानी से सीधे हो सकते हैं और इसके साइड इफेक्ट भी नहीं हो होंगे.

 

गर्म तेल से बाल होंगे सीधे

कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ दिन तक रोज बालों में गर्म तेल लगाने से बाल सीधे हो सकते हैं. दरअसल, गर्म तेल से बालों की ऐंठन और कर्ल सीधा हो सकता है. आप नॉर्मल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

HDFC के बाद इस सरकारी बैंक ने द‍िया ग्राहकों को झटका

तेल को बालों में ऐसे करें अप्लाई

आप सबसे पहले किसी भी तेल को हल्का गर्म कर लो. इसके बाद 15-20 मिनट  तक हाथों से बालों में तेल लगाएं. कम से कम आधे घंटे तक बालों में मसाज करें. इसके बाद आप शैंपू कर लें. बता दें कि आपकी गीले बालों में ही कंघी करनी होगी.

 

बाल होंगे सीधे

 

Hair straight Tips:  इस घरेलू उपाय को अपनाकर आपके बाले सीधे हो जाएंगे. हालांकि, आपको बालों में यह तेल हफ्ते में 2 बार जरूर लगाना होगा.  यदि आप ऐसा करेंगे तो आपको 2 हफ्ते में ही रिजल्ट देखने को मिलेगा. इससे न सिर्फ बाल सीधे हो जाएंगे बल्कि बालों में से ड्राईनेस भी खत्म हो जाएगी. इससे आपको कई फायदे मिलेंगे. तेल लगाने से बार-बार हो रहा सिरदर्द भी गायब हो जाएगा. बालों की ग्रोथ के लिए भी यह घरेलू नुस्खा कारगर है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें)

 

Related Articles

Back to top button