Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
स्वास्थ्य

हेयर कलरिंग के 2 हफ्ते बाद ही उतरने लगता है रंग? जानें किन ग‍लतियों से होता है ऐसा

Hair Coloring Mistakes To Avoid : हेयर कलरिंग अब आम बात है. एक वक़्त था, जब कलरिंग सिर्फ ग्रे हेयर को छुपाने के लिए अपनाए जाते थे. अब ट्रेंड को फॉलो करने या लुक चेंज करने के लिए भी कलरिंग के ऑप्शन अपनाए जाते हैं. हेयर कलरिंग अपनाने वाले कुछ लोगों की समस्‍या होती है कि बालों में महंगे हेयर कलर इस्तेमाल करने के बावजूद उनके बालों में कलर लंबे समय तक नहीं रह पाता है.

दरअसल ऐसा होने की वजह आपकी कुछ गलतियां भी हो सकती है. हेयर कलरिंग के बाद इसे एक्स्ट्रा केयर पड़ती है, जिन्हें हम नज़रअंदाज़ कर देते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि किन बातों को ध्‍यान में रखकर आप हेयर कलर को लंबे समय तक बालों में टिका सकते हैं और बेहतर तरीके से हेयर केयर कर सकते हैं.

हेयर कलरिंग में ना करें ये गलतियां

गलत शैंपू का इस्तेमालहेयर कलरिंग के बाद ब्यूटी एक्सपर्ट आपको नॉर्मल शैंपू से अलग शैंपू लगाने की सलाह देते है, जो बालों ले लगाए गए हेयर कलर को प्रोटेक्ट करता है. कलर प्रोटेक्टिंग शैम्पू में ऐसे तत्त्व शामिल होते हैं, जो आपके बालों के कलर को लंबे समय तक टिकने के लिए मददगार साबित होते हैं. इसलिए अगर आपने हेयर कलर करवाया है, तो रेगुलर शैंपू की जगह सजेस्टेड शैंपू ही इस्तेमाल करें

गरम पानी से बाल धोनाअगर आप हेयर कलरिंग के बाद गर्म पानी से बालों को धोते हैं, तो मुमकिन है कि बालों से कलर सामान्य तौर पर जल्दी फेड हो जाए. ऐसे में सलाह दी जाती है कि आप गुनगुने पानी से बाल धोने से बचें.

हीटिंग टूल्स यूज करनाहेयर स्‍टाइलिंग के लिए अगर आप कलर किए हुए बालों में हीटिंग टूल्‍स का इस्‍तेमाल करते हैं, तो आपके बालों को नुकसान हो सकता है. अगर आप इनका इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो, आप हीट प्रोटेक्टर का इस्‍तेमाल करें. इनमें सिलिकोसिस और मॉइस्चराइसिंग तत्त्व शामिल होते हैं जो आपके बालों को डैमेज होने से और बालों के कलर को फेड होने से रोकते हैं.

अधिक समय तक कलर लगाए रखनाबालों पर अगर आप अधिक देर तक कलर लगाकर रखते हैं तो इससे स्किन और बालों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में कभी भी बालों पर 20 से 30 मिनट से अधिक कलर लगाए न रखें. बालों का रंग इससे भी हल्का पड़ सकता है.

बालों के अनुसार शेड का चुनाव ना करना कभी-कभी हम दूसरों पर जंचने वाला हेयर कलर खुद के लिए चुन लेते हैं. इसकी वजह से लुक तो ख़राब होता ही है, बालों का रंग भी डल नज़र आ सकता है, इसलिए कलर चुनते समय हमेशा अपने बालों के कॉर्डिंग कलर को ध्‍यान में रख कर चुनें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Rghnews इनकी पुष्टि नहीं करता है)

Related Articles

Back to top button