Gupt Navratri Durga Chalisa: गुप्त नवरात्रि में जरूर करें ये काम,पूरी होगी हर मनोकामना
Gupt Navratri Durga Chalisa: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल मे 4 बार नवरात्रि पर्व मनाया जाता है. साल में दो नवरात्रि चैत्र और शारदीय नवरात्रि हैं और दो बार गुप्त नवरात्रि आते हैं. गुप्त नवरात्रि में भी 9 दिन मां भगवती के 10 महाविद्याओं की उपासना की जाती है. बता दें कि नवरात्रि पर्व की शुरुआत 10 फरवरी से हो चुकी है और आज गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन है.
धार्मिक मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में व्यक्ति 09 दिन तक गुप्त रूप से पूजा-पाठ और उपासना करना है. इससे उन्हें विशेष लाभ होता है और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके अलावा जो व्यक्ति 09 दिन तक देवी की उपासना करता है, उन्हें तंत्र सिद्धी की भी प्राप्ति होती है. लेकिन जो लोग गुप्त साधना नहीं करते, उन्हें गुप्त नवरात्रि के दौरान दुर्गा चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान दुर्गा चालीसा का पाठ करने ले भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं और हर अधूरी कामना पूर्ण हो जाती है.
Read more: Rojgar Mela 2024: PM मोदी आज देंगे एक लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र
Gupt Navratri Durga Chalisa श्री दुर्गा कवच
ईश्वर उवाच
शृणु देवि प्रवक्ष्यामि कवचं सर्वसिद्धिदम्।
पठित्वा पाठयित्वा च नरो मुच्येत सङ्कटात् ॥
उमा देवी शिरः पातु ललाटं शूलधारिणी।
चक्षुषी खेचरी पातु वदनं सर्वधारिणी ॥
जिह्वां च चण्डिका देवी ग्रीवां सौभद्रिका तथा।
अशोकवासिनी चेतो द्वौ बाहू वज्रधारिणी ॥
हृदयं ललिता देवी उदरं सिंहवाहिनी।
कटिं भगवती देवी द्वावूरू विन्ध्यवासिनी ॥
महाबाला च जङ्घे द्वे पादौ भूतलवासिनी
एवं स्थिताऽसि देवि त्वं त्रैलोक्यरक्षणात्मिके।
रक्ष मां सर्वगात्रेषु दुर्गे दॆवि नमोऽस्तु ते ॥
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. RGHNEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)