Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

GST COUNCIL 2025: आम आदमी को मिल सकती है महंगाई कि मार से बड़ी राहत! मोबाइल फोन, समेत रोजमर्रा कि ये चीजें हो जाएंगी सस्ती

GST COUNCIL 2025:    वर्तमान में रोजमर्रा कि चीजे महंगा होने से आम आदमी के जेब पर पड़ रहा सीधा असर. इस महंगाई को कम करने  लिए इस समय भारत में महंगाई का मुद्दा सबसे तेजी से उठाया जा रहा है। ऐसे में अब जीएसटी काउंसिल की आगामी मीटिंग में आम आदमी को इस महंगाई से थोड़ी राहत मिलने की विश्वास दिलाई जा रही है। क्योंकि इस बैठक में घरेलू इस्तेमाल कि कई चीजों पर टैक्स की दरों को घटाया जा सकता है, जिससे मिडिल क्लास और लोअर इनकम क्लास के लोगों को फायदा हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार 8 साल पुराने गुड्स एंड सर्विस टैक्स के ढांचे की समीक्षा करने में जुटी हुई है।

Read More: SBI PO Recruitment 2025: SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए कल बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो, देखे क्या होगी योग्यता और आवेदन शुल्क?

GST कि बैठक में रोजमर्रा की कई ऐसी चीजें सस्ती हो जाएंगी, .??

 जानकारी के लिए बता दे कि आगामी दिनों में होने वाले जीएसटी की इस बैठक में यह निर्णय लिया जाता है तो इससे कई चीजों पर फर्क पड़ेगा। जिसमें मक्खन, घी, फलों का जूस, नारियल पानी, अचार, जैम, चटनी, प्रोसेस्ड फूड के अलावा मोबाइल फोन, साइकिल, छाता, टूथपेस्ट और जूते समेत रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई वस्तुएं शामिल हो सकती हैं। सरकार का यह मानना है कि अगर इन पर टैक्स की दर को घटा दिया जाता है तो इनके उत्पादन और मांग में तेजी आएगी जिससे इकोनॉमी को और मजबूती मिलने की उम्मीद लगी है।

 

Read More: गुरुग्राम में हुए राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार पिता दीपक यादव(मुझे फांसी दिलवाओ… )

इन महंगे उत्पादों मे मिलेगी राहत

जीएसटी दरों में कटौती से एयर कंडीशनर जैसे महंगे उत्पादों पर भी थोड़ा राहत मिल सकता है। इस फैसला से मिडिल क्लास को काफी हद तक राहत दे सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल पूरे टर्म इंश्योरेंस प्लान पर 18% जीएसटी लगाया जाता है। आगामी बैठक में बीमा पर भी टैक्स कटौती की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सरकार इसे 12% कर सकती है। इसके अलावा हेल्थ इंश्योरेंस पर भी टैक्स की दर को कम किया जा सकता है, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि, इन सुधारों को करने से पहले सरकार राज्यों की सहमति ले सकती है।

Related Articles

Back to top button